Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection: पर्दे पर छा गए कार्तिक-कियारा, फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार
Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection: कार्तिकि आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection: कार्तिकि आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया है. रिलीज़ होने के बाद पहले दिन से ही 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) जबरदस्त कमाई कर रही थी, और अपनी इसी रफ्तार को बरकरार रखते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां, कार्तिक की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
वैसे जिस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस (Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection) पर पहले दिन से कलेक्शन कर रही थी, उससे सभी को अंदाज़ा लग गया था कि फिल्म करीब 10 दिन में 100 करोड़ कमा लेगी. हैरानी और काबिल-ए-तारीफ बात ये है कि कार्तिक और कियारा ने ये कमाल कंगना की 'धाकड़' को पछाड़ते हुए किया है. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को टक्कर देने के लिए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की अनेक (Anek) भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, हालांकि फिल्म समीक्षकों के मुताबिक 'अनेक' पर्दे पर फ्लॉप साबित हो रही है.
कितना किया केलक्शन...
कार्तिक-कियारा की फिल्म ने सिर्फ 8 दिन में 92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब 10 दिन में 'भूल भुलैया 2' ने 100 करोड़ा का आंकड़ा पार करते हुए 109.92 करोड़ यानी करीब 110 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि इस हफ्ते बड़े पर्दे पर कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है जो 'भूल भुलैया 2' को टक्कर दे पाए.
#BhoolBhulaiyaa2 is on a winning streak, hits double digits on [second] Sat... Remains first choice of moviegoers, eclipses biz of new films... National chains witness growth, mass circuits super-strong... [Week 2] Fri 6.52 cr, Sat 11.35 cr. Total: ₹ 109.92 cr. #India biz. pic.twitter.com/ytw6aTUP35
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2022
आपको बता दें कि 'भूल भुलैया 2' साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है. फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में कार्तिक और कियारा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection : 100 करोड़ के पार पहुंची 'भूल भुलैया 2' तो कार्तिक ने खुशी में सड़क पर खाए चावल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































