Bharti Singh Pregnant: भारती सिंह ने फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी ग्लो देख चौंके फैंस ने कह दी ऐसी बात!
Bharti Singh Pregnant: भारती सिंह (Bharti Singh) इस फोटोशूट में लाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी और बताया था कि अप्रैल 2022 तक उनके घर में नन्हा मेहमान आ जाएगा. इस बीच भारती ने एक नया फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. भारती इस फोटोशूट में लाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बेबी बंप के साथ भारती का प्रेग्नेंसी ग्लो इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है और फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. भारती ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, खुशियां सोचो बहुत मजा आएगा. एक फैन ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, क्यूट भारती, आपको ऑल द बेस्ट. एक अन्य फैन ने लिखा, ब्यूटी क्वीन.
View this post on Instagram
भारती ने पहली बार मां बनने को लेकर एक इंटरव्यू भी दिया है. जिसमें उन्होंने इस फेज को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं. भारती ने कहा है कि वो चाहती हैं कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हो क्योंकि उन्हें सिजेरियन डिलीवरी से डर लगता है.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि उसमें बाद में बहुत तकलीफ होती है और मैं एक वर्किंग मदर हूं तो मुझे आगे कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं चाहिए. मैंने हफ्ते में तीन बार योग करना शुरू कर दिया है. मैं डॉक्टर की अन्य सलाह पर भी ध्यान दे रही हूं ताकि मेरी डिलीवरी नॉर्मल हो सके. आपको बता दें कि भारती ने स्क्रिप्टराइटर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से 2017 में शादी की थी. इसके बाद कई इंटरव्यू में वह मां बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी थीं और शादी के चार साल बाद अब वह मां बनने जा रही हैं जिसकी वजह से वह बेहद खुश हैं. भारती का कहना है कि वह प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक काम करना जारी रखेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























