UP Election 2022: abp न्यूज़ से बात करते हुए रो पड़े अवतार सिंह भड़ाना, कहा - बीजेपी से वोट की चोट से लेंगे अपमान का बदला
Avtar singh bhadana: पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर आरएलडी का हाथ थामा है.

Avtar Singh Bhadana: उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले सियासत लगातार गरमा रही है, फिलहाल बीजेपी के खेमे में काफी हलचल है. क्योंकि मंत्री और नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही ये सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना भी बीजेपी छोड़कर आरएलडी में शामिल हुए. लेकिन जब एबीपी न्यूज ने भड़ाना से बात की तो वो अपने अपमान का जिक्र करते हुए रो पड़े.
बीजेपी ने किया अपमान, वोट की चोट से लेंगे बदला - भड़ाना
अवतार सिंह भड़ाना ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, बीजेपी ने उनका अपमान किया है और वो इस अपमान का बदला जरूर लेंगे. उन्होंने कहा कि वोट की चोट से इस अपमान का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, हम सबने हमारे पूरे समाज ने, पिछड़ों ने और किसानों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरी अपील पर सौ फीसदी वोट बीजेपी को दिया था. लेकिन उन्होंने हमारे साथ ही जुल्म किए. इसीलिए हम गठबंधन की सरकार बनाकर उन्हें वोट की चोट देंगे. भड़ाना ने दावा किया कि उनका प्रभाव पश्चिमी यूपी की 50 सीटों पर है.
भड़ाना ने बीजेपी पर राजा मिहिर भोज का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, जब योगी आदित्यनाथ से हमारे लोगों ने मिहिर भोज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मांगा तो उसके बदले राजा मिहिर भोज की मूर्ति पर कालिख पोती गई. तब वहां का माहौल बिगड़ना शुरू हो गया था, लेकिन मैंने अपने लोगों को शांत कर कहा कि ऐसे नहीं, हम इस अपमान का वोट की चोट से जवाब देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















