Kolkata Doctor Case: लॉकेट चटर्जी को कोलकाता पुलिस ने जारी किया नोटिस | ABP NEWS
कोलकाता डॉक्टर मौत मामला: पुलिस ने पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों को रविवार दोपहर 3 बजे पेश होने के लिए बुलाया है।कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों को तलब किया है। चटर्जी को पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने नोटिस जारी किया है और उनसे उससे पहले अपराह्न तीन बजे लालबाजार में उपस्थित होने को कहा गया है। जांच के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में दो डॉक्टरों कुणाल सरकार और सुवर्ण गोस्वामी को भी पुलिस ने पेश होने का नोटिस दिया है।





























