Bihar में Aadhaar Card क्यों नहीं?
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग ऐसे दस्तावेज़ों की मांग कर रहा है, 'जिस तरह का डिस्क्रिप्षन एन आर सी के लिए किया गया है.' इस प्रक्रिया में आधार कार्ड को मान्य न किए जाने पर भी गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट सहित 11 अन्य दस्तावेज़ों की सूची जारी की गई है. विपक्ष का कहना है कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उठाया जा रहा है और इससे बड़ी संख्या में गरीब और वंचित लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा सकते हैं. इस पर चुनाव आयोग की मंशा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

























