सुनसान जगह पर कार या बाइक में खत्म हो गया पेट्रोल तो क्या करें? यह हेल्पलाइन नंबर करेगा मदद
सुनसान जगह पर कार या बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए तो घबराएं नहीं. एनएचआई ने यात्रियों के लिए 1033 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस पर कॉल करने से 20-25 मिनट के भीतर पेट्रोल और अन्य मदद पहुंच जाती है.

लंबी दूरी की यात्रा पर निकलते समय अक्सर लोग गाड़ी की टंकी फुल करना भूल जाते हैं. कई बार शहर से निकलने के बाद जैसे ही आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं तो अचानक पेट्रोल या डीजल खत्म हो जाता है. ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि नजदीक पेट्रोल पंप नहीं मिलता और गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रहती है. सुनसान इलाकों में यह परेशानी और भी बढ़ जाती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि सुनसान जगह पर कार या बाइक में पेट्रोल खत्म हो जाए तो क्या करें, कौन सा हेल्प लाइन नंबर आपकी उस समय मदद करेगा.
ऐसे समय पर मिलेगी तुरंत मदद
सुनसान जगह पर कार या बाइक में पेट्रोल खत्म हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1033 जारी किया है. अगर हाईवे पर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए, एक्सीडेंट हो जाए, टायर पंचर हो जाए या गाड़ी अचानक रूक जाए तो आप इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
कैसे काम करता है हेल्पलाइन नंबर
इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपकी लोकेशन और गाड़ी का डाटा लिया जाता है. इसके बाद गश्ती और बचाव दल मौके पर पहुंचते हैं. पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में आपको वहां पांच लीटर तक ईंधन उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए आपको केवल पेट्रोल या डीजल की कीमत चुकानी होती है, कोई एक्स्ट्रा अमाउंट नहीं देना होता है.
सिर्फ फ्यूल ही नहीं और भी सेवाएं है उपलब्ध
1033 हेल्पलाइन सिर्फ फ्यूल डिलीवरी तक सीमित नहीं है. यह हेल्पलाइन नंबर सड़क दुर्घटना की स्थिति में एंबुलेंस को भी मौके पर भेज देता है. वहीं अगर टायर पंचर हो जाए तो पेट्रोलिंग स्टाफ तुरंत आकर उसे ठीक करने में भी मदद करता है.
इन नंबरों को हमेशा रखें सेव
फ्यूल खत्म होने की स्थिति में आप 8577051000 और 7237999944 पर भी कॉल करके पेट्रोल या डीजल मंगवा सकते हैं. इंडियन ऑयल और अन्य कंपनियां ऑन डिमांड फ्यूल की डिलीवरी की सुविधा भी देती हैं.
यात्रियों की सुरक्षा पर जोर
एनएचआई का दावा है कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से 20 से 25 मिनट के अंदर मदद पहुंच जाती है. हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 किलोमीटर की दूरी पर 1033 नंबर वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं. ताकि यात्रियों को यह जानकारी आसानी से मिल सके.
ये भी पढ़ें-भारत के किन-किन राज्यों में बनते हैं आईफोन, जानें कौन-सा राज्य करता है सबसे ज्यादा प्रॉडक्शन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















