आपका UAN जनरेट हुआ या नहीं, जानें पता करने का सबसे आसान तरीका
EPFO UAN Generation: पीएफ खाते से पैसे निकालने या स्टेटस चेक करने के लिए जरूरी होता है UAN का एक्टिव होना. जानें कैसे करें एक्टिवेट और कैसे चेक करें कि आपका UAN चालू है या नहीं.

देश में जितने भी नौकरीपेशा लोग हैं. लगभग सभी के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर काम करता है. एम्पलाई की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है. तो वहीं एंपलॉयर यानी कंपनी की ओर से भी उतना ही योगदान दिया जाता है. इस खाते में जमा होने वाली राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है. अगर आपको जिंदगी में किसी काम के लिए अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है.
तो अपने पीएफ खाते से आप निकासी कर सकते हैं. पीएफ खाता ऑपरेट करने के लिए सभी को एक UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाता है. जो कि सबसे अहम होता है. बिना इसे एक्टिवेट किये आप पीएफ खाता ऑपरेट नहीं कर पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह एक्टिवेट किया जाता है UAN और कैसे पता करें आपका UAN एक्टिव है या नहीं
UAN जनरेट हुआ या नहीं कैसे करें पता?
अगर आपको यह नहीं पता कि आपका UAN जनरेट हुआ है या नहीं. तो इसका पता लगाना काफी आसान है. इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा. वहां Know your UAN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. ध्यान रहें मोबाइल नंबर आधार और पीएफ खाते से लिंक होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: रीडिंग लेने घर नहीं आएंगे अधिकारी, Mobile App से ही बिल होगा जनरेट; शुरू हो गई ये सुविधा
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करना होगा, इसके बाद नाम, डेट ऑफ बर्थ और आधार और पैन नंबर दर्ज करना होगा. अगर आपके नाम से UAN जनरेट .है तो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा. अगर UAN नहीं बना है. तो फिर कोई जानकारी स्क्रीन पर नहीं आएगी. वहां Record Not Found लिखा होगा.
कैसे चेक करें आपका UAN एक्टिव या नहीं?
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका UAN एक्टिव है या नहीं. तो इसके लिए भी आपको EPFO की वेबसाइटपर जाना होगा. वहां आपको Activate UAN का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार या पैन नंबर दर्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लीक हो जाएं प्राइवेट वीडियो तो कैसे हटते हैं, कहां करनी होती है शिकायत?
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. जिसे दर्ज करना होगा. अगर आपका UAN पहले से एक्टिव है. तो उसकी डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी. अगर एक्टिव नहीं है. तो आप वहीं से उसे एक्टिव भी कर सकते हैं. UAN एक्टिव होने के बाद ही आप पासबुक देख सकते हैं. और खाते से कोई क्लेम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बादल फटने से मौत होने पर सरकार से कैसे मिलता है मुआवजा? जान लें नियम और कानून
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























