रीडिंग लेने घर नहीं आएंगे अधिकारी, Mobile App से ही बिल होगा जनरेट; शुरू हो गई ये सुविधा
Jal Board Water Bill App: अब पानी के बिल के लिए नहीं करना होगा अधिकारियों का इंतजार. इस ऐप के जरिए खुद ही आप अपने घर से पानी का बिल कर सकेंगे जेनरेट.

कई सारी चीजें जहां अब डिजिटल हो चुकी हैं. लेकिन वहीं पानी का बिल जारी करने के लिए कई जगहों पर आज भी अधिकारी आते हैं. वह रीडिंग चेक करते हैं और उसी के आधार पर बिल जेनरेट करते हैं. लेकिन अब बिजली बिल को लेकर एक बड़ी सुविधा शुरू हो चुकी है. जिससे अब उपभोक्ताओं को हर महीने मीटर रीडिंग के लिए अधिकारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
पहले जहां कर्मचारी घर आकर मीटर की रीडिंग लेते थे और उसके आधार पर बिल बनता था. अब यह काम खुद उपभोक्ता कर पाएंगे. इसके लिए मोबाइल ऐप की मदद ली जाएगी. इस नई सुविधा के तहत अब पानी का बिल मोबाइल ऐप से खुद-ब-खुद जनरेट होगा. चलिए बताते हैं किस राज्य के लोगों को मिलेगी इससे सहूलियत. जानें कैसे काम करेगी ऐप.
दिल्ली में अब ऐप से जेनरेट होगा पानी बिल
बहुत से ऐसे उपभोक्ता होते हैं मीटर की रीडिंग पर भरोसा नहीं होता. दिल्ली जल बोर्ड ने अब ऐसे लोगों के लिए एक नया तरीका निकाल दिया है. जल बोर्ड की ओर से एक नई ऐप डेवलप की गई है जिसका नाम है एम सेवा स्टोर. इस ऐप का इस्तेमाल करके उपभोक्ता खुद ही अपने पानी का बिल मंथली जनरेट कर सकेंगे. इतना ही नहीं रेवेन्यू ऑफिसर के दफ्तर भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी वह घर बैठे ही अपना पानी जमा भी करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: अगर यात्री की गलती से छूट जाए ट्रेन क्या तो भी मिलता है रिफंड? जान लीजिए ये वाला नियम
कैसे काम करेगा ऐप?
जल बोर्ड की एम सेवा ऐप से अब यूजर्स पानी का बिल खुद जनरेट कर सकेंगे. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है. ऐप को डाउनलोड करके आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होता है. लॉगिन के बाद Generate Bill ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको अपने मीटर की मौजूदा रीडिंग डिजिट में दर्ज करनी होगी और मीटर की एक क्लीयर फोटो भी अपलोड करनी होगी. डिटेल्स सबमिट करने के बाद ऐप अपने आप आपका बिल जनरेट कर देगी. आप उसी ऐप से बिल जमा भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लीक हो जाएं प्राइवेट वीडियो तो कैसे हटते हैं, कहां करनी होती है शिकायत?
ऐप के जरिए यह काम भी हो जाएंगे
दिल्ली जल बोर्ड के हिसाब के जरिए न सिर्फ आप अपना पानी का बिल जनरेट कर पाएंगे बल्कि गंदे पानी और सीवर ओवरफ्लो की शिकायत भी आप दर्ज करवा सकेंगे तो वहीं अगर आपको पानी के लिए नए कनेक्शन की जरूरत है. या फिर कोई पुराना कनेक्शन हटवाना है. तो इस ऐप के जरिए आप एप्लीकेशन भी दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: आपके पास भी हैं दो वोटर कार्ड, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं कैंसिल, जानें स्टेप बाय स्टेप पॉइंट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















