पैन कार्ड खो जाए तो कैसे बनता है दोबारा, जानें कितनी देनी होती है फीस
Duplicate PAN Card: अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है. तो आप कैसै हासिल कर सकते हैं दूसरा पैन कार्ड. कितनी चुकानी होगी उसके लिए फीस. चलिए आपको बताते हैं.

Duplicate PAN Card: भारत में रहने के लिए लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होता है. आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में पैन कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है. बिना पैन कार्ड के आपके बैंकिंग से जुड़े और इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े कोई काम नहीं हो सकते. भारत में पैन कार्ड सभी को सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है.
कई बार लोगों के पर्स चोरी हो जाता है. जिसमें पैन कार्ड भी रखा होता है. तो कई बार खुद लोग पैन कार्ड कहीं खो देते हैं. अगर ऐसा होता है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे स्थिति में सबसे पहले क्या करना चाहिए आपको. कैसै हासिल कर सकते हैं दूसरा पैन कार्ड. कितनी चुकानी होगी उसके लिए फीस. चलिए आपको बताते हैं.
सबसे पहले दर्ज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं
अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है. तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने जाकर उस बारे में कंप्लेंट दर्ज करवानी चाहिए. ताकि अगर आपके पैन कार्ड के साथ कोई गैरकानूनी गतिविधि होती है. और किसी के साथ किसी गलत काम को अंजाम दिया जाता है. तो आप सुरक्षित रहें. इसके अलावा पैन कार्ड खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उसकी कॉपी आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त भी काम आएगी.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में कितना होना चाहिए आपके फ्रिज का टेंपरेचर? ये रहा सही जवाब
ऐसे करें डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन
डुप्लीकेट पैन कार्ड के आवेदन के लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां अपना पैन कार्ड नंबर और अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. और ऊपर दिए गई इंस्ट्रक्शन पर टिक करके कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में बेटी की शादी के लिए इन लोगों को नहीं मिलेंगे एक लाख रुपये, जान लीजिए हर नियम
इसके बाद आपको अपना एड्रेस और पिन कोड कंफर्म करना हो.गा एड्रेस कंफर्म होने के बाद पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद आपको 50 रुपये की फीस चुकानी होगी. फीस चुकाने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी. जिसमें एक ट्रैकिंग नंबर होगा. जिससे आप अपने नए पैन कार्ड को ट्रैक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: जीबी रोड में पड़ गई पुलिस की रेड तो क्या गिरफ्तार हो सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
