Amrit Bharat Yojana: रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों को मिलने वाले बड़े फायदे बताए
Hindi News:भारतीय रेलवे देश के 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिडेवलपमेंट किया जा रहा है। इन स्टेशनों को उनके शहर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के केंद्रों की तरह विकसित किया जा रहा है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के जरिए जिसमें फुट-ओवर ब्रिज, चौड़ी सड़कें, मॉडर्न वेटिंग रूम, नए डिज़ाइन के शौचालय, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं। लगभग 100 से ज्यादा स्टेशनों का काम पूरा भी हो चुका है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को इन स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 22 मई को पीएम मोदी, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेडेवोलप्ड रेलवे स्टेशनों को देश को समर्पित करेंगे। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अब से रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जिससे यात्री जिस भी स्टेशन पर जाए, उसे वहां की विरासत की एक झलक देखने को मिले

























