पाकिस्तान ने भारत पर दाग दी थी अपनी ये सबसे खतरनाक मिसाइल! जान लीजिए इसकी ताकत
Pakistan Fired Shaheen Missile On India: भारत पाकिस्तान तनाव के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने भारत में ज्यादा तबाही के लिए खतरनाक मिसाइल का इस्तेमाल किया था.

पाकिस्तान कभी भी अपनी कायराना हरकत से बाज आ ही नहीं सकता है. आतंकियों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने बौखलाहट में भारत को बहुत नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर ए दिलचस्प खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि भारत पर मैक्सिमम डैमेज के लिए पड़ोसी मुल्क ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था. लेकिन उससे भी दिलचस्प बात यह है कि भारत ने इस मिसाइल को इंटरसेप्ट करके पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. भारत ने इस मिसाइल को इतनी सावधानी से मारा कि उसका मलबा भी जमीन पर नहीं गिरा.
भारत ने कैसे इंटरसेप्ट की शाहीन
इंडियन आर्मी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो के जरिए ही पता चला है पाकिस्तान ने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइस के साथ-साथ चीनी ए-100 और फतह I/II MLRS हथियारों का भी इस्तेमाल किया है. पाकिस्तान की इस शाहीन और अन्य मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए भारत ने एस-400 के साथ-साथ आकाश डिफेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया. भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांडने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलों को भारत ने हवा में ही तबाह कर दिया.
शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल की ताकत
शाहीन सीरीज में अलग-अलग क्षमताओं की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इसकी रेंज 750 किलोमीटर से शुरू होती है और पेलोड 1000 किलोग्राम से शुरू होता है. इस मिसाइल की रफ्तार Mach 8 यानि आवाज की रफ्तार से आठ गुना तेज होती है और सटीकता 100 मीटर के अंदर है.
शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल की बात की जाए तो इसकी रेंज 1500-2000 किलोमीटर तक है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इसी मिसाइल का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि इसकी सटीकता 50 मीटर के अंदर है. इसकी क्षमता दिल्ली, भोपाल, जयपुर और नागपुर तक पहुंचने की है.
शाहीन-3 की बात करें तो इसको भारत के अंडमान निकोबार तक हमला करने के लिए बनाया गया है. इसका पेलोड 1000 किलो से ज्यादा है.
न्यूक्लियर अटैक का संदेश दे रहा था पाकिस्तान
दरअसल पाकिस्तान की तरफ से शाहीन मिसाइल इस्तेमाल करने का मतलब है कि वो भारत को संदेश देने की कोशिश कर था कि वो न्यूक्लियर अटैक कर सकता है. इस संघर्ष के बाद आपने भारत के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के से न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग शब्द सुना होगा, कहा जा रहा है कि यह शाहीन मिसाइल से ही कनेक्ट होता है.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर का यूएन से है पुराना नाता, इन बड़े पदों पर कई साल तक किया काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL