नक्सलियों के गढ़ तक पहुंचा abp रिपोर्टर, LIVE, कैमरा और एनकाउंटर ! । Operation Black Forest
नक्सलियों के गढ़ तक पहुंचा abp रिपोर्टर, LIVE, कैमरा और एनकाउंटर ! । Operation Black Forest 31 मार्च, 2026 नक्सल मुक्त भारत की डेडलाइन है. यानि अगले साल तक भारत से नक्सलवाद का नामों निशान मिट जाएगा और इसी दिशा में बीते 21 अप्रैल को ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट शुरू किया गया. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर के KG हिल्स पर 21 दिनों तक चलाया गया. CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के इस संयुक्त अभियान में 31 खुंखार नक्सली मारे गए और बड़ी तादाद में हथियारों की बरामदगी भी हुई. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट जहाँ अंजाम दिया गया, वहां ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे ABP न्यूज़ रिपोर्टर विशाल पाण्डेय, देखिए विशाल के साथ ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट
























