एक्सप्लोरर
गर्मियों में कितना होना चाहिए आपके फ्रिज का टेंपरेचर? ये रहा सही जवाब
Fridge Using Tips: गर्मियों में फ्रिज कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए. लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. अगर आपको भी नहीं पता गर्मियों में कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए फ्रिज. तो जान लीजिए.
गर्मियों के मौसम में लोगों को प्यास खूब लगती है. और सादा पानी प्यास नहीं बुझा पता. ठंडे पानी के बिना गर्मियों में गुजारा हो ही नहीं पता. इसलिए गर्मियों में फ्रिज की काफी जरूरत होती है.
1/6

इसके अलावा गर्मियों में बाहर रखा कोई भी खाना या सब्जियां या दूध खराब हो जाता है. इसलिए इन चीजों को भी तुरंत फ्रिज में रखना पड़ता है. इसलिए गर्मियों में फ्रिज एक बेहद जरूरी चीज बन जाता है.
2/6

लेकिन क्या आपको पता है गर्मियों में फ्रिज कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए. अक्सर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. अगर आपको भी नहीं पता गर्मियों में कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए फ्रिज. तो चलिए बताते हैं.
3/6

तो आपको बताना फ्रिज का टेंपरेचर हमेशा 37 से 40 फॉरेनहाइट के बीच रखना चाहिए. अगर सेल्सियस में बात की जाए तो 3°C से 5°C तक. फिर भले ही चाहे गर्मियां हो या फिर सर्दियां. यह तो हमने आपको बताया फ्रिज का टेंपरेचर.
4/6

इसके अलावा फ्रीजर की टेंपरेचर की बात की जाए तो उसका टेंपरेचर 0 फॉरेनहाइट यानी लगभग -18° सेल्सियस पर होना चाहिए. ना इससे ज्यादा और न ही इससे कम. अगर आप फ्रिज और फ्रीजर इस टेंपरेचर पर रखेंगे तो अंदर की चीजें सही रहेंगी.
5/6

कुछ लोग फ्रिज को बंद कर देते हैं. रात के समय तो कहीं जाते वक्त. आपको बता दें ऐसा नहीं करना चाहिए. इस से फ्रिज के अंदर रखी चीजें खराब हो सकती हैं. नॉर्मली फ्रिज का टेंपरेचर 40 फॉरेनहाइट से ज्यादा नहीं होने देना चाहिए.
6/6

बहुत से घरों में देखा गया है कि फ्रिज को दीवार से सटा कर रख दिया जाता है. अब बता दें ऐसा नहीं करना चाहिए फ्रिज को घर में ऐसी जगह रखें. जहां हवा पास होती रहे. और फ्रिज की गर्मी बाहर निकलती रहे.
Published at : 26 Apr 2025 03:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























