यूपी में बेटी की शादी के लिए इन लोगों को नहीं मिलेंगे एक लाख रुपये, जान लीजिए हर नियम
UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेटी की शादी के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपये. लेकिन इन लोगों को नहीं मिलता यह लाभ.

UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश के नागरिकों के लिए सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं लेकर आती है. बहुत से माता-पिता जहां अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करना पसंद करते हैं. तो वहीं कई माता-पिता ऐसे भी होते हैं. जो अपनी बेटियों की शादी करने तक में सक्षम नहीं होते हैं.
ऐसे माता-पिताओं को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इनके मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना स्कीम चलाई जाती है. बता दें इस स्कीम में पहले 51000 रुपये दिए जाते थे. तो वहीं अब लाभ की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. लेकिन इन लोगों को नहीं मिलता इस स्कीम का लाभ. चलिए आपको बताते हैं.
इन लोगों को नहीं मिलता लाभ
साल 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गरीब परिवारों की बेटियों को इस योजना के तहत मदद दी जाती है. हालांकि यह मदद सभी परिवारों को नहीं मिलती. यूपी सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली लोगों को ही इस योजना के तहत लाभ मिल पाता है. जो लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्य घर योजना के सोलर पैनल लगाने के नहीं हैं पैसे? आपके काम आएगा ये वाला जुगाड़
या जिन लोगों के पास बीपीएल कार्ड है, उन लोगों को इस योजना के तहत 1 लाख रुपये का लाभ मिलता है. पहले इस योजना में सालाना आय 2 लाख रुपये तक होनी चाहिए थी. लेकिन अब 3 लाख रुपये तक की आय वालों को भी लाभ मिलता है. यानी किसी की आय अगर सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा अगर कोई तय की गई कैटेगरी से नहीं आता, तब भी उसे लाभ नहीं मिल पाएगा. और जो लोग सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी नहीं कर रहे उन्हें भी लाभ नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से महज इतने किलोमीटर दूर है विंटेज कारों का सबसे बड़ा म्यूजियम, इतने की है टिकट
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपको यूपी सरकार सामूहिक विवाह योजना समाज कल्याण विभाग की की आधिकारिक वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in/index.php पर जाकर आवेदन देना होगा. आवेदन के दौरान आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी जो आपको दर्ज करनी होगी और कुछ संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे जो आपका अपलोड करने होंगे. दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, शादी करने वाले वर-वधू का आधार कार्ड, दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण, पत्र दसवीं की मार्कशीट, शादी का कार्ड, लड़की के बैंक खाते की डिटेल्स यह सब चीजें जरूरी होंगी.
यह भी पढ़ें: इस योजना में मिलती है गरीबों को पेंशन, महीने में जमा करने होते हैं सिर्फ इतने रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















