अप्रैल-मई में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, कहीं जाने से पहले, पढ़ लें ये खबर
Train Cancelled April-May: रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी गई है. अप्रैल और मई के महीने में रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

Train Cancelled April-May: हम सब ने कभी ना कभी ट्रेन से सफर किया ही होता है. ट्रेन का सफर काफी अच्छा होता है. ट्रेन के सफर में काफी सुविधाएं भी मिलती हैं. और यही वजह है कि ज्यादातर यात्री ट्रेन के जरिए ही सफर करना पसंद करते हैं. देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. रेलवे जिनके लिए कई हजार ट्रेनें चलाती है. लेकिन कई बार रेलवे की ओर से परेशानी भी खड़ी कर दी जाती है. रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर देती है. जिससे से यात्रियों को मुश्किल होती है. ऐसा ही कुछ अप्रैल और मई के महीने में भी किया गया है.
अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल यह ट्रेनें
अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें रेलवे से मेरी जानकारी के बताओ गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन के रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. क्योंकि उत्तर पूर्व रेलवे के इस रूट पर फिलहाल इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. जिस वजह से रेलवे ने अप्रैल और मई के महीने में कई ट्रेनिंग कैंसिल कर दी हैं.
- ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड खो जाए तो कैसे बनता है दोबारा, जानें कितनी देनी होती है फीस
- ट्रेन नंबर 12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: इस उम्र के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना नहीं बनता है ड्राइविंग लाइसेंस, ये है नियम
- ट्रेन नंबर 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी में बेटी की शादी के लिए इन लोगों को नहीं मिलेंगे एक लाख रुपये, जान लीजिए हर नियम

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL