ठंड में गीजर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा हादसा
Geyser Safety Tips: ठंड के मौसम में गीजर से हादसा भी हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे गीजर इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान देना है.

Geyser Safety Tips: भारत में दक्षिण भारत के मुकाबले उत्तर भारत में ठंड ज्यादा पड़ती है. और यहां ठंड की आमद जल्दी हो जाती है. लेकिन इस बार ठंड को आने में सामान्य से ज्यादा समय लग गया, लेकिन अब नवंबर के इस महीने में लोगों को ठंड महसूस होना शुरू हो चुकी है. सुबह उठते ही जो लोग जल्दी नहाते हैं. उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है.
ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल काम हो जाता है. इसीलिए लोग गर्म पानी करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गीजर का इस्तेमाल करते वक्त आपको काफी एहितयात बरतने की जरूरत होती है. कई बार देखा गया है गीजर से हादसा भी हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे गीजर इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान देना है.
लंबे समय तक चालू ना रखें गीजर
आप गीजर चालू कर देते हैं उसके कुछ ही मिनट बाद पानी गर्म हो जाता है. जिससे आप आसानी से नहा सकते हैं. लेकिन कई बार लोग गीजर ऑन करने के बाद लोग उसे काफी देर तक बंद नहीं करते. वह बहुत देर तक चालू रहता है. इस तरह के केस में देखा गया है. कई बार गीजर ब्लास्ट भी हो जाता है. इसीलिए जब आप गीजर का इस्तेमाल करें. तो इस बात को सुनिश्चित करें कि वह लंबे समय तक चालू ना रहे बीच में गीजर को बंद करना काफी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: BH नंबर लेना ज्यादा सस्ता या कार का नॉर्मल रजिस्ट्रेशन कराना, दोनों की फीस में कितना अंतर?
सर्टिफाइड कंपनी का ही खरीदें
अक्सर लोग कुछ पैसे बचाने के लिए सस्ते गीजर खरीद लेते हैं. जो आगे चलकर उनके लिए काफी मुश्किल खड़ी कर देते हैं. क्योंकि लोकल कंपनियों के गीजर में अक्सर सेफ्टी स्टैंडर्ड का ध्यान नहीं रखा जाता. और इस तरह के गीजर खराब होने के चांस ज्यादा रहते हैं और इनमें हादसा होने का भी काफी डर रहता है. इसीलिए जब आप गीजर खरीदें, तो चेक करें किसी सर्टिफाइड कंपनी का ही गीजर आप ले रहे हों.
यह भी पढ़ें: छह लोगों का टिकट कराया, लेकिन एक हुआ कंफर्म तो बाकी लोग कैसे कर सकते हैं सफर?
गीजर को बाथरूम में ऊपर फिट करवाएं
गीजर को बाथरूम में सही जगह फिट करवाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि गीजर से होने वाले हादसों में बहुत बार गीजर में पानी गिरने की वजह से हो जाते हैं. इसीलिए आप गीजर को बाथरूम में ऊपर की ओर फिट करवा जहां पानी न जा सकें.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड की E-KYC के नाम पर भी चूना लगा रहे ठग, जानें कैसे पहचान सकते हैं गड़बड़?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























