बिहार के किन अस्पतालों में मिलता है आयुष्मान कार्ड का फायदा? जानें अपने काम की बात
Bihar Ayushman Yojana Eligible Hospital: आपको पता करना है कि बिहार के किन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से योजना के तहत लाभ मिलता है. तो इस तरीके से कर सकते हैं पता.

Bihar Ayushman Yojana Eligible Hospital: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलाती है. केन्द्र सरकार की इन अलग-अलग योजनाओं से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित होते हैं. सरकार देश के लोगों के स्वास्थ्य का भी खास तौर पर ध्यान रखती है. केन्द्र सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. देश के करोड़ों जरूरतमंद गरीब लोगों को सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना बिनी फीस के अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाती है. बिहार के लोगों को भी भारत सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है. अगर आप भी बिहार में रहते हैं. और आपको पता करना है कि बिहार के किन-किन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिलता है. तो आप इस तरीके से कर सकते हैं पता.
वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं अस्पतालों की लिस्ट
अगर आप बिहार में रहते हैं और आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना फ्री इलाज करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको आयुष्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको योजना में सूचीबद्ध अस्पताल खोजने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर 'Find Hospital' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की किस्त आने से कितने दिन पहले करना होता है आवेदन? जान लीजिए नियम
वहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. उसमें आपको राज्य के ऑप्शन बिहार चुनना होगा. इसके बाद आपको इंपैनइलमेंट टाइप में PMJAY चुनना होगा और सर्च ते ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आएगा. जिसमें आपको बिहार में आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध सभी अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से इलाज कराने में कैसे होगी आसानी, किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा?
ऐसे भी ढूंढ सकते हैं अस्पताल
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर सर्च करने के अलावा आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके भी बिहार में मौजूद आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध सभी अस्पतालों के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं. इसके आलावा आप फोन में PMJAY ऐप डाउनलोड करके भी इस बारे में पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खराब सिबिल ठीक करने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाना कितना बड़ा जुर्म? जान लें कानून
टॉप हेडलाइंस

