UP News: यूपी के इस जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
UP News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार किया ै. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने नगद पैसे, बाइबल रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 9 लोगो को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि मामला बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल शाही व उनकी टीम में गांव वीरखेड़ा में हिंदुओं को ईसाई बनाने का खेल का खुलासा करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार लोग गरीब दलितों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म मे परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहे थे. इस धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्यों में एक महिला सदस्य भी शामिल है. सिकंदराबाद पुलिस ने सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से 5 हजार रुपये, 2 बाइबिल,प्राथना पम्पलेट,1 बुकेल्ट जिसमे शहरों के नाम लिखे हुए थे ,1 केसबुक,1 बेलेंस शीट, आधारकार्ड, व 9 मोबाईल फोन बरामद हुए है.
ईसाई धर्म में सम्मलित करते थे
वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लोग आसपास के जनपदों में घूम फिर कर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते व स्थानीय हिंदू लोगों को रुपए का लालच देकर ईसाई धर्म में सम्मिलित करते थे.
गिरफ्तार किए गए लोगों में पप्पन,रवि,प्रदीप,सुन्दर, दीपक,कृष्णा, राजेन्द्र,नीलम व आशु पूर्व में भी आसपास के कई जनपदों में काफी लोग रुपए का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने की बात स्वीकार चुके है. वहीं पुलिस अब इनके फंडिंग के स्रोत तलाश रही है सूत्रों की माने तो इन लोगों को विदेश से भी फंडिंग की जा रही थी अब ऐसे में देखने वाली बात होगी की पुलिस की जांच में सामने क्या आता है.
एसपी सिटी ने दी मामले की जानकारी
वहीं मामले का खुलासा करते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना सिकंदराबाद के पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव वीरखेड़ा में कुछ बाहरी लोग स्थानीय लोगो का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे हैं इस सूचना पर 9 लोगों को गिरफ्तार करते पूछताछ की गई तो इनके द्वारा यह बताया गया कि आसपास के जनपदों में ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं.
बता दें स्थानीय लोगों को रुपए का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन करते हैं गिरफ्तार में से दो लोग पप्पन और रवि सिकंदराबाद के निवासी हैं. सलेमपुर थाना क्षेत्र से प्रदीप, दीपक कुमार, नोएडा जनपद से कृष्ण कुमार, फरीदाबाद से राजेंद्र कुमार, गाजियाबाद से नीलम और आशु थाना सिकंदराबाद का निवासी है.
इन लोगों के पास से नगद रुपए बाइबल प्रार्थना पत्र धर्म परिवर्तन प्रार्थना पत्र के अलावा जो अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. किस-किस राज्य से इनके तार जुड़े हुए हैं और इनको कहां से फंडिंग की जा रहे थे इन सभी बातों की गहराई से जांच की जा रही है.
Source: IOCL
























