Video: शो में तड़का लगाना था, मुंह में नहीं! फायर स्टंट कर रही लड़की के चेहरे में लगी आग, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर चौंका देने वाले हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फायर परफॉर्मेंस के दौरान लड़की के चेहरे पर आग लग जाती है. देखिए वीडियो.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फायर परफॉर्मेंस के दौरान परफॉर्म कर रही लड़की का मुंह बुरी तरह झुलस जाता है. इस खतरनाक हादसे का वीडियो देख हर कोई चौंक गया है. वीडियो पर यूजर्स के हैरान कर देने वाले रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
आग की लपटें लड़की के मुंह पर फैली
वीडियो की शुरुआत में एक लड़की को फायर परफॉर्मेंस करते देखा जा सकता है. लड़की काले रंग के कपड़ों में है और अपने हाथ में एक जलती हुई फायर स्टिक लिए हुए है. वीडियो में देख सकते हैं कि पीछे ड्रमर्स और अन्य लोग मौजूद हैं, जो संगीत बजा रहे हैं. वीडियो में लड़की को फायर स्टिक को हवा में घुमाते देखा जा सकता है.
दीदी को लगा शो में थोड़ा तड़का लगाना है,
— Bipin Yadav (@bipinyadav8933) October 18, 2025
लेकिन तड़का उल्टा मुँह पे पड़ गया 😬🔥 pic.twitter.com/atvfmHWvUi
लेकिन अचानक आग की लपटें लड़की के मुंह पर फैल जाती है और लड़की के पूरे मुंह पर आग फैलती दिखाई दे रही है. लड़की आग लगने के कारण घबरा जाती है.लड़की आग को बुझाने की कोशिश करने लगती है, तभी वहां पर मौजूद अन्य लोग भी उसकी मदद करने आगे आते हैं.
हादसे में लड़की के बाल भी जल गए
वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला लड़की की मदद करती है और कपड़े से उसके मुंह पर लगी आग की बुझाती है. लड़की के बाल भी आग की चपेट में आ जाते हैं और काफी देर बाद लड़की के मुंह पर लगी आग बुझ जाती है.
ये हादसा बेहद ही डरावना था. इस हादसे में लड़की की जान भी जा सकती थी. वीडियो को देख साफ हो रहा है कि इस तरह के स्टंट करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























