Video: पंजाबी गाने पर मस्त ठुमके लगा रही स्कूली बच्ची, एक्सप्रेशन देख आप भी इसके फैन हो जाएंगे
Viral Video: पंजाबी गाने पर डांस करती एक छोटी स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे अब तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

School Girl Dance Video: पॉपुलर पंजाबी ट्रैक "भाबी केहंदी ए सिंघा बेलन लिया" पर एक छोटी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. नन्हीं बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहने इस पंजाबी ट्रैक पर परफॉर्म करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है, जो वह अन्य स्कूली बच्चों से भी घिरी हुई है. वीडियो में पूरा फोकस इस छोटी बच्ची पर होता है, जो अपने दिल जीत लेने वाले एक्सप्रेशन से सबको अपना दीवाना बना रही है.
वीडियो में छोटी स्कूली बच्ची को पंजाबी फोक डांस (Punjabi Folk Dance) दिखाते हुए कैप्चर किया गया है. यह क्लिप स्कूल में हो रहे किसी अभ्यास सत्र का मालूम पड़ रहा है, जहां इस बच्ची के पीछे अन्य बच्चों को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है. सबसे आगे डांस कर रही ये बच्ची यूकेजी में पढ़ती है, जिसका नाम वार्या है. हमें यकीन हैं कि इस वीडियो को आप बार-बार लूप में देखना पसंद करेंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले 60 लाख व्यूज़
अपने बढ़िया डांस मूव्स दिखाती बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस डांस वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक ने शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ रही है. वीडियो और लोगों को ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "इस गाने पर अब तक का सबसे प्यारा और लाजवाब डांस...सभी बच्चे बहुत प्यारे लग रहे हैं...भगवान आप सभी को खुश रखे."
ये भी पढ़ें: कार में बैठने की ऐसी निंजा टेक्निक कभी देखी है...?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















