रशियन महिला ने चिम्पैंजी के साथ कर दी ऐसी हरकत, वायरल वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास
Russian Woman Viral Video: एक रूसी महिला ने एक चिम्पैंजी को ई-सिगरेट यानी वेप दिया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो. लोग महिला पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Russian Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन आपको तरह-तरह की हैरान करने वाली चीजें नजर आ जाती हैं. लोग अब इंस्टाग्राम रील्स और वायरल कंटेंट की होड़ में सभी हदों को पार करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि इंसानियत और संवेदनाएं सब पीछे छूट जाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
जिसने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया है. एक रूसी महिला ने एक ऑरंगुटान (चिम्पैंजी का प्रतिरूप) के साथ ऐसी हरकत कर दी है. जिसे देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है. और इस रूसी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
रूसी महिला ने चिम्पैंजी को दिया वेप
वायरल हो रहा वीडियो रूस की एक महिला बॉक्सर अनास्तासिया लुचकिना का है. अपनी इस वीडियो को लेकर वह इन दिनों इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.दरअसल वीडियो में वह क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क में मौजूद एक ऑरंगुटान को वेप ऑफर करती दिख रही हैं. पहले अनास्तासिया लुचकिना खुद वेप करती है. और फिर डाना नाम की मादा ऑरंगुटान को वेप देती है.
यह भी पढ़ें:चलती ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची हमसफर एक्सप्रेस- वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
वीडियो में डाना ऑरंगुटान को कई बार वेप खींचते हुए देखा गया है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई. कई लोगों ने इसे एनिमल क्रुएलिटी का नया लेवल बताते हुए कड़ी निंदा की है. PETA UK समेत कई पशु अधिकार संगठनों ने इसे शर्मनाक बताते हुए सख्त एक्शन की मांग की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Russian boxer Anastasia Luchkina lets an endangered orangutan take a hit from her vape pen.
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 2, 2025
The 24-year-old boxer is under fire after having the orangutan use her e-cigarette in Crimea.
According to local outlets, the orangutan displayed "disturbing" behavior after consuming… pic.twitter.com/oRjhq59XLa
यह भी पढ़ें: इंसान नहीं फरिश्ता कहिए...दुबई में डिलीवरी ब्वॉय ने जीता यूजर्स का दिल; देखें वीडियो
लोग कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @CollinRugg नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो को अबतक 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आर रहे हैं. कई लोग रशियन महिला को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते लिखा है ,'ऐसा जानवरों के साथ कौन करता है. किस तरह की इंसान है यह' और एक यूजर ने लिखा है 'मैंने यह पहले भी किया है वह ठीक हो जाएगी.'
यह भी पढ़ें: ये तो दूल्हा ही बन गया...पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय लिबास में पहुंचे घाना के सांसद, वायरल हो गया वीडियो
Source: IOCL
























