चलती ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची हमसफर एक्सप्रेस- वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Humsafar Train Fire: हमसफर एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची. एक वायरल वीडियो में इंजन में आग की लपटें उठती साफ साफ देखी जा सकती है.

Humsafar Express Fire: कभी हवाई जहाज में आग लग रही है तो कभी ट्रेन के इंजन में समझ नहीं आ रहा है ये हो क्या रहा है? बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई थी हादसे में कई लोगों ने जान गवई थी, तो अब एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके इंजन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग लगी हुई है.
दरअसल, वायरल वीडियो कर्नाटक के बैंगलोर का बताया जा रहा है. जहां उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई. रिपोर्ट्स के अनुसार इंजन से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते ट्रेन में हलचल मच गई.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: भारत और फ्रांस के सैनिकों का हुआ आमना सामना, वायरल वीडियो में दिखी दोनों सेनाओं की ताकत
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग की लपटे देख ट्रेन को तुरंत रोका गया और रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि समय पर आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हादसा नहीं हुआ वही काफी है. तो कोई पूछ रहा है हमसफर एक्सप्रेस के यात्री ठीक ठीक तो हैं? वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इंजन दस या 15 साल पुराना होगा.
यह भी पढ़ें: इंसान नहीं फरिश्ता कहिए...दुबई में डिलीवरी ब्वॉय ने जीता यूजर्स का दिल; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















