लट्ठमार बाबा की निकाली हेकड़ी! राहगीरों पर डंडे बरसा रहे साधु को राजस्थानी शख्स ने यूं लगाई लताड़; देखें वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक कथित साधु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो आने जाने वाले लोगों पर डंडे से हमला कर रहा था. अब उसका पाला एक राजस्थानी शख्स से पड़ गया.

Trending Video: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी 2025 से हो चुका है. दूरदराज से लोग इस संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान राजनेता से लेकर फिल्मी हस्तियां ना केवल यहां आस्था की डुबकी लगा रही हैं, बल्कि यहां आकर संन्यास भी कई हस्तियों ने लिया है. फिर चाहे वो आईआईटी से आया नौजवान हो या फिर बॉलीवुड अदाकारा ममता कुलकर्णी. हालांकि, इन सभी में कुछ लोग हैं जो साधु के भेष में आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं. हाल ही में एक कथित साधु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो आने जाने वाले लोगों पर डंडे से हमला कर रहा था. अब उसका पाला एक राजस्थानी शख्स से पड़ गया, जिसके बाद उसकी खटिया खड़ी कर दी गई.
लोगों पर डंडे से हमला कर रहे बाबा को शख्स ने सिखाया सबक
दरअसल, पिछले दिनों एक लट्ठमार बाबा का एक वीडियो इंटरनेट पर मौज काट रहा था, जिसे लोग भर-भरकर शेयर कर रहे थे. वीडियो में ये लट्ठमार बाबा कुंभ में आने जाने वाले राहगीरों पर अपने डंडे से हमला कर रहा था. अब एक और वीडियो इस बाबा का वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा ने एक राजस्थानी शख्स के सामने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे वो शख्स बुरी तरह से तप गया. इसके बाद शख्स ने आव देखा ना ताव, जोशीले अंदाज में कथित साधु को धमकी और चेतावनी दे डाली, जिसके बाद बाबा भी शख्स के सामने सीनाजोरी करता दिखा.
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 26, 2025
क्या है पूरा मामला
वीडियो की शुरुआत में पगड़ी पहने एक राजस्थानी शख्स साधु पर भड़कता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां शख्स साधु को कह रहा है कि आते जाते लोगों पर क्यों लठ बरसा रहा है. क्यों हर किसी के मार रहा है क्यों चेप रहा है हर किसी के डंडे की. हालांकि लोग बीच में आकर उसे समझा रहे हैं कि ये मानसिक रोगी है जाने दीजिए. लेकिन बाबा भी फुल तैस में दिखाई दे रहा है और शख्स पर उल्टा भड़कता नजर आ रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है.
यह भी पढ़ें: गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सही हुआ इस साधु के साथ, किसी को भी लठ से मार रहा था. एक और यूजर ने लिखा...ढोंगी बाबा है, खुराक मांग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बाबा साधुओं को बदनाम कर रहा है, उचित इलाज होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
Source: IOCL





















