गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अधेड़ युवक ने अपने प्राइवेट पार्ट को ही काटकर शिवलिंग को समर्पित कर दिया. जिस किसी ने भी इस अनोखी और आश्चर्यचकित करने वाली घटना को सुना, मंदिर तक दौड़ा चला आया.

ईश्वर की भक्ति में कुछ भी कर जाने वाले भक्तों की कहानियां तो आपने कई सुनी होंगी. कई जगह लोग अपनी भक्ति को सिद्ध करने के लिए जुबान तक काट कर चढ़ा देते हैं, तो जगहों पर बलि देने का भी प्रचलन है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीतापुर से ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने सुना उसके मुंह से यही निकला कि भईया, गजब हो गया.
हुआ कुछ यूं कि यहां एक अधेड़ युवक ने अपने प्राइवेट पार्ट को ही काटकर शिवलिंग को समर्पित कर दिया. जिस किसी ने भी इस अनोखी और आश्चर्यचकित करने वाली घटना को सुना, मंदिर तक दौड़ा चला आया. देखते ही देखते भीड़ लग गई और पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब यह बात युवक के घरवालों को पता चली तो उसे लेकर अस्पताल दौड़े, जहां उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: जंगल के बीच फिर नजर आया बघीरा, ब्लैक पैंथर का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
गांव में मच गया हड़कंप
मामला सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव का है. यहां रहने वाली बिहारी लाल(50) सुबह-सुबह गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचे. जब तक लोग कुछ समझ पाते, उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग को चढ़ा दिया. यह देख लोग काफी सहम गए और गांव में हड़कंप मच गया. वहं बिहारीलला ओम नम: शिवाय और हर-हर शंभू जपते रहे. वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि बिहारी लाल ने घर पर ही अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया था और उसे अपने बेटे के हाथों शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए भेजा.
लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर यह मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरह जहां गांव में लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं और इस घटना को गलत बता रहे हैं. कुछ लोग इसे अंधभक्ति भी कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पापड़ बेचने वाले बच्चे को शख्स ने दिए 500 रुपये, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















