गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
अगर एलोन मस्क पाकिस्तानी टेस्ला का ये रूप देख ले तो शायद शर्म से उन्हें पानी पानी होना पड़ जाए. वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाता दिखाई दे रहा है.

Trending Video: पाकिस्तान अपने आप में एक अजीब देश है. जितना वो गरीबी और भुखमरी के लिए दुनिया में मशहूर है, उससे कई ज्यादा मशहूर वहां की आवाम अपनी हरकतों के लिए है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक अजीबो गरीब मुंह वाली कार को लिए फिर रहा है. यह कार दिखने में तो टेस्ला जैसी है, मगर दरअसल, टेस्ला के साथ इस कार को बनाना ज्यादती है. अगर एलोन मस्क पाकिस्तानी टेस्ला का ये रूप देख ले तो शायद शर्म से उन्हें पानी पानी होना पड़ जाए. वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाता दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तानी शख्स ने बनाई टेस्ला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी कार को मॉडिफाई करवाकर टेस्ला का रूप दिए हुए है. कार का ये रूप देखकर आपकी भयंकर वाली हंसी छूट जाएगी. यह कार एक बीमार टेस्ला की तरह दिखाई दे रही है, जिसे देखने के बाद आपका कार में बैठने से मन भर जाएगा और आप दीवार अपना सिर दे मारेंगे. जी हां, ये पाकिस्तानी शख्स इस गरीब और बीमार टेस्ला को लेकर बड़े शान के साथ सड़क पर लेकर निकला है. कार देखने के बाद इसे लेकर बहस में पड़ जाएंगे कि यह कार है या फिर मुजस्सिमा.
Tesla launched in Pakistan 😂 pic.twitter.com/wUPGi4QlQj
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) January 21, 2025
अजीब कंटेंट से भरा पड़े हैं पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट
पाकिस्तान और वहां की आवाज अपने अजीब कारनामों के लिए जानी जाती है. आए दिन पाकिस्तान सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी किरकिरी कराता है. बावजूद इसके, वहां की आवाम इससे बाज नहीं आती और वो लगातार इस तरह के कंटेंट लेकर आते ही रहते हैं. इससे पहले भी एक पाकिस्तानी शख्स ने सस्ता हवाई जहाज बनाया था, तो वहीं पानी की टंकी की तरह दिखने वाला एक पाकिस्तानी रॉकेट भी चर्चा का विषय रह चुका है.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
यूजर्स ने लिए जोरदार मजे
सोशल मीडिया पर वीडियो को @FrontalForce नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...समझ नहीं आ रहा ये टेस्ला है तस्ला है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो गरीबों की टेस्ला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी कहो, भाई ने कलाकारी तो दिखाई है.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















