किन्नर के भेस में भीख मांग रहा था शख्स, लोगों ने बस से नीचे फेंक दिया, देखें वीडियो
वीडियो में लोग किन्नर बने शख्स की बहुत बुरी तरह से धुलाई करते दिखाई दे रहे हैं. धुलाई की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Video: किन्नरों के बारे में कहा जाता है कि इनकी दुआ और बद्दुआ दोनों कारगर होती है. दुआ लग जाए तो इंसान मालामाल हो जाता है और बद्दुआ लग जाए तो इंसान के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. इसलिए भारत में लोग किन्नरों को काफी एहतराम की नजर से देखते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको इसके उलट लगेगा, क्योंकि यहां पर लोग किन्नर की बहुत बुरी तरह से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. किन्नर की धुलाई की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नकली किन्नर की यात्रियों ने की जमकर पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को बस में बैठे लोग बुरी तरह से कूट रहे हैं. शख्स की कुटाई की वजह है नकली किन्नर बनकर लोगों को ठगना. शख्स नकली किन्नर बनकर इसी तरह से लोगों को परेशान करके नजराने मांगा करता था. लेकिन इस बार उसका पाला गलत लोगों से पड़ गया, सिटी बस में जैसे ही लोगों को पता लगा कि यह किन्नर नहीं बल्कि बेहरुपिया है वैसे ही लोगों ने शख्स को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. बस ही में खड़े एक यात्री ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे कैद करके इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Kalesh over this Guy disguised as a Transgender to ask money from Everyone inside Bus
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 26, 2024
pic.twitter.com/MA6WirBXXT
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
बस से बाहर फेंका
किन्नर सलवार सूट पहनकर बस में भीख मांग ही रहा था कि बस में मौजूद महिला और एक शख्स ने उसे पकड़कर उसकी कुटाई शुरू कर दी. लात और घूसे खाते हुए कथित किन्नर बस से भागने की कोशिश करता है, तभी एक शख्स उसे लात मारकर बस से नीचे फेंक देता है, इससे पहले नकली किन्नर बने इस शख्स की काफी ज्यादा शिकायतें थीं कि यह ऐसे ही लोगों को भीख मांगने के नाम पर परेशान करता है.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
इस तरह से मारो भी मत, बोले यूजर्स
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पैसे नहीं हैं तो मत दो, लेकिन इस तरह से मारो भी मत. एक और यूजर ने लिखा...परेशान करने वालों के साथ यही होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....5-10 रुपये दे देते तो क्या चला जाता.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ