बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
Dubai Billionaire Bough Island For His Wife: दुबई में हाल ही में एक अरबपति शेख ने अपनी बीवी के लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. जिसकी कीमत इतनी है कि एक बाॅलीवुड फिल्म बन जाए.
Dubai Billionaire Bough Island For His Wife: यूएई यानी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स दुनिया का सबसे तेजी से एक उभरता हुआ विकसित देश है. यहां के लोगों की लाइफ स्टाइल. यहां की इमारतें, सड़कें, पुलिस और लोगों का खर्च करने का अंदाज पूरी दुनिया में फेमस है. यूएई का जो सबसे फेमस शहर है वह है दुबई. दुबई में बहुत अरबपति शेख रहते हैं. जिनके पास अकूत दौलत है.
और वह इस दौलत का शो ऑफ करने से भी पीछे नहीं हटते. आए दिन वह कोई ना कोई काम ऐसा कर देते हैं. जिससे लोगों को पता चल जाता है कि दुबई में कितने पैसे वाले शेख रहते हैं. हाल ही में एक अरबपति शेख ने अपनी बीवी के लिए करोड़ों का आइलैंड खरीद लिया है. लेकिन इसके पीछे जो वजह है वह आपको हैरान कर देगी. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बीवी बिकनी में घूम सकें इसलिए खरीद लिया आईलैंड
साल 2006 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म आई थी हेरा फेरी 2. फिल्म में एक सीन होता है जहां राजपाल यादव अक्षय कुमार से कहते नजर आते हैं 'भाई पैसे हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता'. और इसी बात को हकीकत साबित कर रहे हैं दुबई में रहने वाले अरबपति. हाल ही में दुबई गए अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए एक आइलैंड खरीदा.
इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी. जिसके कैप्शन में होना लिखा 'POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.' उनकी पत्नी को प्राइवेसी मिल सके इसलिए उन्होंने आइलैंड खरीदा. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: पहली बार हुआ सुसाइड पॉड का इस्तेमाल, महिला की आत्महत्या के बाद कई लोग गिरफ्तार
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: जॉर्जिया मेलोनी को डेट कर रहे हैं एलन मस्क! यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
418 करोड़ है कीमत
दुबई में खरीदे गए इस आयरलैंड की कीमत 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 418 करोड़ भारतीय रुपये है. इस बारे में बात करते हुए दुबई की इंफ्लुएंसर ने कहा कि 'वह और उनके पति निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने का प्लान कर रहे थे.' आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसा काम था जिसे हम निवेश के लिहाज से काफी समय से करना चाहते थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा.'
यह भी पढ़ें: चप्पल पहनकर समोसे के आलुओं को रौंदने लगा शख्स, वीडियो देख आ जाएगी घिन्न