Video: सड़क पर स्कूटी चलाते जा रही थी महिला, अचानक हो गया हाथी से सामना, फिर जो हुआ...
Video: स्कूटी को देखकर हाथी और हाथी देखकर महिला, यानी दोनों एक दूसरे को देखकर डर जाते हैं. दोनों अपने आप को बचाने कि कोशिश करते है और एक ही दिशा में आगे बढ़ते हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर अगर आप जरा भी एक्टिव रहते हैं तो आपको हर दिन कई वीडियो, फोटो वायरल होते हुए दिख जाते होंगे. वायरल हो रहे वीडियो नाच-गाने से जुड़ा होता है या तो लोगों के मारपीट से जुड़ा होता है. ऐसे तमाम वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे देखेंगे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी हाथी को अपनी जान बचाकर भागते हुए देखा है. हालांकि कुछ लोगों ने देखा होगा तो कुछ लोगों ने नहीं. जिन लोगों ने नहीं देखा वो इस वायरल हो रहे वीडियो में देख लीजिए.
जान बचाकर भागता हुआ हाथी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है एक हाथी जंगल से निकालकर सड़क पार कर रहा होता है. लेकिन जैसे ही वो सड़क पार कर रहा होता है तो देखता है कि एक महिला स्कूटी से आ रही है. स्कूटी को देखकर हाथी और हाथी देखकर महिला, यानी दोनों एक दूसरे को देखकर डर जाते हैं. दोनों अपने आप को बचाने कि कोशिश करते है और एक ही दिशा में आगे बढ़ते हैं. परंतु थोड़ी दूरी होने के कारण हाथी झटफट से जंगल की ओर भाग जाता है और दोनों टक्कर होने से बच जाते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @dramebaazchhori99 के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा-हाथी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- गर्ल पावर. एक ने लिखा-पापा की पारी है भाई. एक ने लिखा-हाथी भी महिला से डरता है. एक ने लिखा-अगर यहां पुरुष गाड़ी चलाता है तो क्या बोल ते हाथी से बचके निकला महापुरुष यही कहता है ना. वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: फ्लाइट में विदेशी एयरहोस्टेस को देखकर बावला हुआ शख्स, सबके सामने करने लगा ऐसी हरकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























