आधे घंटे के लिए 18000 चार्ज करता है ये कुक, अपनी मर्जी का मालिक, महीने की कमाई जानकर यूजर्स के उड़े होश
Mumbai Chef Salary: मुंबई में लोगों के घरों में खाना बनाने वाले महाराज की एक महीने की सैलरी जानकर हैरान रह जाएंगे आप. आधे घंटे का चार्ज है 18000 रुपये.

लोग पैसे कमाने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं. कोई नौकरी करता है, कोई बिज़नेस. कोई दिन-रात खपता है. फिर भी आमदनी उतनी ही रहती है. लेकिन इन दिनों एक शख्स को लेकर पोस्ट सामने आया है. जिसने कमाई के मामले में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह आदमी किसी कॉरपोरेट में नहीं है, न ही कोई बड़ा बिजनेस करता है.
फिर भी जो चार्ज करता है. वह सुनकर ही लोगों के होश उड़ गए. कम वक्त, हाई चार्ज और अपनी शर्तों पर काम करने वाला यह कुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. आधे घंटे के लिए18000 रुपये चार्ज करने वाले इस कुक की महीने की कमाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान.
मुंबई में लोगों के घर में खाना बनाने की इनकम कर देगी हैरान
मुंबई रहने के लिए काफी महंगा शहर है. इसे सपनों का शहर कहा जाता है. बहुत से लोग अपने सपने पूरे करने के लिए शहर में जाते हैं. हाल ही में मुंबई की वकील अदिति दोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि उनके घर खाना बनाने वाले महाराज हर घर से महीने के 18000 रुपये चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: घर में घुसकर आवारा कुत्तों ने पालतू पिल्ले को नोंच-नोंचकर मार डाला, दिल दहला देगा वीडियो
और एक घर में मात्र 30 मिनट तक खाना बनाते हैं. जहां जाते हैं फ्री खाना और फ्री चाय मिलती है. टाइम पर उन्हें पैसे मिल जाते हैं और बिना गुड बाय बॉल अपने घर चले जाते हैं. जब खाना बनाने वाले इन महाराज के बारे में लोगों को पता लगा तो लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
My Maharaj (Cook)
— Adv. Ayushi Doshi (@AyushiiDoshiii) July 29, 2025
•Charges ₹18k per house
•Max 30 mins per house
•10–12 houses daily
•Free food & free chai everywhere
•Gets paid on time or leaves without a goodbye 😭
Meanwhile I’m out here saying “gentle reminder” with trembling hands with minimum salary.🙂
लाखों में है कमाई
अदिति दोशी ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि वह दिन में 10 से 12 घरों में काम करते हैं. यानी 18 हजार रुपये के हिसाब से 10 घर में महीने के 1 लाख 80 हजार और 12 घरों के हिसाब से 2 लाख 6 हजार रुपये की इनकम होती है. जो कि किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले कई एम्पलाइज की मंथली सैलरी से ज्यादा है. हालांकि उन्होंने आगे पोस्ट में यह भी बताया कि सभी खाना बनाने वाले लोग इतना नहीं लेते लेकिन अच्छी जगह अगर आप किसी खाना बनाने वाले को ढूंढते हैं तो आपको 10-12 हजार में मिल जाएंगे. लेकिन बहुत अच्छा चाहिए तो आपको कितने रुपये देने पड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इंडियन दीदी ने फिर विदेश में काटा गदर, मेट्रो में डांस का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















