शख्स ने नई थार लेने पर राइफल से हवा में किए फायर! यूजर्स ने यूं निकाल दी हेकड़ी, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने शोरूम से नई थार निकलवाई है और वो इसकी खुशी में राइफल से हवाई फायर करता दिख रहा है.

Trending Video: नई कार खरीदने पर खुशी हर शख्स को होती है, और हर शख्स इसे अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है. कोई केक काटता है, कोई पटाखे फोड़ता है, कोई पूजा करवाता है तो कोई मिठाई बांटता है. कुल मिलाकर नई कार को घर लाने पर हर शख्स इसे खास मौके की तरह भुनाता है. लेकिन कुछ लोग नई कार खरीदने की खुशी में हद पार कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने शोरूम से नई थार निकलवाई है और वो इसकी खुशी में राइफल से हवाई फायर करता दिख रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ये सेलिब्रेशन शोरूम के गेट पर किया गया.
शख्स ने थार की खुशी में हवा में चलाई राइफल
हाल ही में एक ने नई महिंद्रा थार खरीदने के बाद जोश में आकर हवा में राइफल चला दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशी मनाते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में शख्स अपनी नई महिंद्रा थार के सनरूफ से बाहर निकला नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक राइफल है और वह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए लगातार हवा में फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोग हंसी-खुशी के साथ तालियां बजाते हुए देखे जा सकते हैं.
View this post on Instagram
लगातार दो बार किए हवाई फायर
वीडियो में थार शोरूम के डिलीवरी डोर पर खड़ी है, जिसे एक शख्स ड्राइव करते हुए बाहर ला रहा है तो वहीं दो शख्स कार के सनरूफ से बाहर आकर इसका जश्न मना रहे हैं. जश्न मनाते हुए शख्स ने राइफल से दो बार हवाई फायर किए. हैरानी की बात तो ये रही कि किसी ने उन्हें रोका तक नहीं. परिवार वाले तो दूर, शोरूम प्रबंधन भी शख्स को ऐसा करने से रोकने तक नहीं आया. वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स ने शख्स की खटिया खड़ी कर दी.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने निकाली हेकड़ी
वीडियो को Yashpal Singh Panwar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...छपरी प्रजाति के लोगों ने थार को भी नहीं छोड़ा. एक और यूजर ने लिखा...खुले आम हथियार लहरा रहा है, इसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. एक और यूजर ने पुलिस को टाग करते हुए शख्स की शिकायत की.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक
Source: IOCL





















