यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
डांस करते हुए उसने अपनी टीशर्ट तक उतार दी है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कहा है कि शिक्षा के मंदिर को अश्लीलता का अड्डा बनाकर रख दिया है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

भारत में कई सारे प्राइवेट संस्थान हैं. उन्हीं में से एक नामी यूनिवर्सिटी इन दिनों चर्चा में है. आए दिन इस संस्थान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और लोगों के बीच यहां के स्टूडेंट्स चर्चा का विषय बने रहते हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस संस्थान का वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की स्टेज पर डांस कर रही है, और डांस करते हुए उसने अपनी टीशर्ट उतार दी.
डांस के दौरान छात्रा ने उतारी टी शर्ट
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक नामी यूनिवर्सिटी का है. यहां चल रहे एक फंक्शन में एक छात्रा स्टेज पर डांस करने के लिए आती है इसके बाद वो बॉलीवुड की धुनों पर थिरकते हुए अपनी टीशर्ट उतार देती है जिससे लोग हैरान रह जाते हैं, यूजर्स ने कहा कि अश्लीलता लोगों को साफ दिखाई दे रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि यह डांस पहले से प्री प्लांड था.
Amity University ❎ nudyty industry ✅😡
— Shivangi Kashyap (@ShiviKashyapbjp) November 17, 2024
Beti gayi hai Engineering degree lene
Yahi wo ladkya h jinke lye ham candle 🕯 march krte h😢
Behan jab tshirt ka koi kaam nhi tha to aai kyu pehan ke ? pic.twitter.com/secTHsUF0z
पहले भी हुए हैं कई सारे विवाद
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कैंपस के अंदर छात्र और छात्रा एक दूसरे को किस करते और अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा कैंपस में ही एक बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट भी की थी.
यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो
क्या बोले यूजर्स?
वीडियो को @ShiviKashyapbjp नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस कैंपस का कल्चर बहुत खराब है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पढ़ाई के नाम पर इन लोगों ने अश्लीलता के अड्डे खोले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















