भाई की यमराज से यारी है...बिजली के तारों पर लगाने लगा पुशअप, देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में एक शख्स प्रकृति के उलट ऐसा काम करता दिखाई दे रहा है जिसे कोई आम तो छोड़ो खास शख्स भी नहीं कर सकता. शख्स की हरकत देख आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा.

Trending Video: मौत एक ऐसी सच्चाई है जो सभी को आकर रहनी है. कायनात में कोई कहीं भी जाकर छिप जाए लेकिन मौत से नहीं बच सकता. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मौत को एक खिलौने की तरह समझते हैं और उसके साथ ऐसे खेलते हैं जैसे कोई छोटा बच्चा खिलौने के साथ खेलता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे. जी हां, वीडियो में एक शख्स प्रकृति के उलट ऐसा काम करता दिखाई दे रहा है जिसे कोई आम तो छोड़ो खास शख्स भी नहीं कर सकता. शख्स की हरकत देख आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा.
बिजली के तारों से झूलकर पुश अप्स मारने लगा शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स हाई वोल्टेज लाइट के पोल पर चढ़ा हुआ है और बिजली के तारों को पकड़कर पुश अप्स कर रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों का माथा चकरा गया है और लोग सोचने पर आमादा हैं कि कोई शख्स इस तरह की हरकत कर कैसे सकता है. शख्स इस तरह से बिजली के तारों के साथ जिम कर रहा है जैसे उसका यमराज के साथ रोज उठना बैठना हो. बिजली के पोल पर तारों का अच्छा खासा गुच्छा है जिसे देखने से लग रहा है कि यह पोल नया नहीं है. हालांकि लोगों का कहना है कि शख्स शराब के नशे में धुत होकर ऐसा कर रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल
वीडियो में जो काम शख्स कर रहा है वो केवल एक पागलपन है. बिजली के तारों से इस तरह मजाक करना केवल और केवल जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना है. इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स शराब के नशे में बिजली के झूलते हुए तारों पर सो गया था. वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर लोगों को हैरानी में डाले हुए है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: किसके नाम दर्ज है बर्फ में दबकर सबसे ज्यादा दिन तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड, हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
वीडियो को FitnessHaven नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई लगता है ये यमराज का रिश्तेदार है. एक और यूजर ने लिखा...पव्वा पीने के बाद ऐसा ही होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिम करने के लिए तार ही मिले थे तुझे?
यह भी पढ़ें: पूरे ससुराल में डर का माहौल है! बहू की बॉडी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















