पूरे ससुराल में डर का माहौल है! बहू की बॉडी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो
कैसा हो कि आप बहू लेने जाएं और वो घर पर आकर आपके सामने अपनी बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन करने लग जाए. जी हां, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जब भी किसी घर में शादी का माहौल होता है तो वहां पर लोगों को खुशियां घर आने की आस होती है. खासकर लड़के की शादी अगर हो तो घर का माहौल कुछ और ही होता है. हर कोई परिवार आने वाली बहू में वही सब चाहता है जो सब चाहते हैं. गोरा रंग, खूबसूरत शक्ल और उतनी ही खूबसूरत सीरत भी. समाज हमेशा सुंदर दिखने वाली लड़कियों को ही बहू बनाने की प्राथमिकता रखता है.
लेकिन कैसा हो कि आप बहू लेने जाएं और वो घर पर आकर आपके सामने अपनी बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन करने लग जाए. जी हां, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बहू शादी के बाद अपने ससुराल में बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद पूरे ससुराल में डर का माहौल बना हुआ है.
बॉडी बिल्डर बहू को देख सदमे में ससुराल वाले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन को अपने बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है. जहां ये दुल्हन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी पहने अपने डोले शोले कैमरे के सामने दिखा रही है. जाहिर बात है यह भारतीय संस्कृति में आम नहीं है तो हर कोई इसे देखकर बस हैरान हुए जा रहा है. बहू किसी बाहुबली की तरह अपने खतरनाक शरीर का प्रदर्शन कर रही है. जहां लड़कियां अपनी नजाकत और खूबसूरती के लिए जानी जाती है तो वहीं इस वायरल दुल्हन ने ससुराल वालों के दिल में खौफ पैदा कर दिया है.
पुरा ससुराल डरा हुआ है,,,,🖋️😂 pic.twitter.com/BRyyFz6fTK
— ≛ज़ख़्मी ͥ ͣ ͫशायर♛ (@Zakhmi_shyar_) February 22, 2025
WWE के खिलाड़ी की तरह दिखी दुल्हन
वीडियो में दुल्हन किसी WWE की खिलाड़ी लग रही है जिसे देखकर लग रहा है कि वह दुल्हन के लिबास में रिंग में जाने को एकदम तैयार है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह महिला एक बॉडी बिल्डर है जिसने दुल्हन ने कपड़े पहनकर फोटोशूट कराया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हुए मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @Zakhmi_shyar_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मुझे तो लग रहा है कि यह एआई का कमाल है. एक और यूजर ने लिखा...इस महिला ने अपनी जिंदगी खराब कर ली है, कोई भी शख्स इसके शरीर को पसंद नहीं करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मरते दम तक ससुराल वाले सोच समझकर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















