तीन हजार करोड़ की दौलत छोड़कर पहन लिया भगवा, अब कुंभ में वायरल हो रहे बिजनेसमैन बाबा
Mahakumbh Viral Business Baba: महाकुंभ में नजर आए बिजनेस बाबा. अपने पीछे 3000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर आए है. सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं वायरल. देखें वीडियो.

Mahakumbh Viral Business Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु करने आ रहे हैं. तो साथ ही इस महाकुंभ में ऐसे बहुत से साधु बाबा नजर आए हैं. जो कि अब तक लोगों की नजरों से दूर थे. फिर चाहे इसमें आईआईटी वाले बाबा की बात की जाए या फिर राजदूत बाबा या लिलिपुट बाबा या फिर रुद्राक्ष बाबा.
इसके अलावा बात करें तो मॉडल से साध्वी बनीं साध्वी हर्षा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इस महाकुंभ में इन साधु-बाबाओं ने भी लोगों की जिज्ञासा को खूब जगाए रखा है. अब एक बाबा और काफी वायरल हो रहे हैं. इनका नाम है बिजनेस बाबा. इनके वायरल होने की वजह है कि बाबा अपने पीछे हजारों करोड़ों की संपत्ति छोड़कर चले आए. चलिए आपको बताते हैं कौन है यह वायरल हो रहे बाबा.
महाकुंभ में वायरल हो रहे हैं बिजनेस बाबा
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एक के बाद एक बाबा और साधु वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं. अब इनमें एंट्री हुई है बिजनेस बाबा की, यह बिजनेस बाबा इसलिए भी बाकी अन्य बाबाओं से अलग हैं. क्योंकि यह अपनी अच्छी खासी सेटल जिंदगी और 3000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर बाबा बने हैं. सोशल मीडिया पर बिजनेस बाबा की कहानी खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: इसके आगे अंबानी अडानी भी फेल हैं! कुंभ में फोन चार्ज कर लाखों कमा रहा ये शख्स, देखें वीडियो
बाबा ने बताया कि तमाम सुख सुविधाओं भरी और ऐश ओ आराम की जिंदगी जीने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि बहुत सारी दौलत भी इंसान को संतुष्टि नहीं दे सकती और फिर इसी के बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण करके संन्यास लेने का फैसला कर लिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बिजनेस बाबा का वीडियो.
यह भी पढ़ें: कुंभ में अपनी पत्नी और बच्चे से बिछड़ गया था शख्स, मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल- वीडियो वायरल
View this post on Instagram
लोग दे रहे अपनी राय
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @daily_over_dose नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक बहुत से लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'गरीबी नहीं देखी इस वजह से अमीरी में आनंद नहीं आ रहा था.' इसके अलावा और भी लोगों के इस पर काफी कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















