कुंभ में अपनी पत्नी और बच्चे से बिछड़ गया था शख्स, मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल- वीडियो वायरल
Mahakumbh 2025 Man Cries After Meeting Wife: महाकुंभ में एक शख्स की खोई हुई पत्नी और बच्चा जब उससे वापस मिलता है. तो शख्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता और रोने लगता है. खूब वायरल हो रहा वीडियो.

Mahakumbh 2025 Man Cries After Meeting Wife: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महापर्व महाकुंभ आयोजित हो रहा है. इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस महाकुंभ में बहुत से ऐसी वीडियो भी निकल कर सामने आए है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कई लोग महाकुंभ में एक दूसरे से खो जा रहे हैं. तो उन्हें ढूंढ ढूंढ कर उनके घर वाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी काफी भावुक हो जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स की खोई हुई पत्नी और बच्चा जब उस से मिलता है. तो शख्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता और रोने लगता है.
खोई पत्नी वापस मिली तो शख्स रोया
महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में कई बार बहुत से लोगों के परिजन उनसे छूट जा रहे हैं. कोई स्नान करने के दौरान कहीं और चला जा रहा है. कहीं रास्ता भटक जा रहा है. इस वजह से बिछड़ जाने वालों के लिए उनके परिजन काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. एक शख्स की पत्नी और उसका बच्चा महाकुंभ में उससे बिछड़ गया था.
यह भी पढ़ें: हैकर है भाई हैकर! सीसीटीवी का ऐसा इस्तेमाल देख आप भी पकड़ लेंगे माथा, वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद उसने काफी देर तक उन दोनों को ढूंढा लेकिन नहीं मिले. पर कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी और बच्चा उसे वापस मिल गए. तो शख्स अपने आंसू नहीं रोक पाया. पत्नी को बच्चे को सही सलामत पाकर शख्स जार-जार रोने लगा. सोशल मीडिया पर पति का पत्नी के लिए यह प्रेम देखकर लोग भी काफी भावुक हो रहे हैं. खूब वायरल हो रहा है महाकुंभ में पति-पत्नी के मिलाप का यह वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: इसके आगे अंबानी अडानी भी फेल हैं! कुंभ में फोन चार्ज कर लाखों कमा रहा ये शख्स, देखें वीडियो
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @indorireporter21 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो कब तक एक लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. तो वहीं पर 60 हजार के करीब लाइक आ चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दिल का साफ इंसान है.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है ' दूर जाने पर ही पता लगती है इंपॉर्टेंस कितनी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' सात फेरे सात जन्मों के लिए होते हैं. भैया तभी तो मिल गई.'
यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी! ढाई फीट का दूल्हा और तीन फीट की दुल्हन, फेसबुक पर मिलने के बाद की शादी- देखें वीडियो
Source: IOCL





















