अफगान जलेबी पर थिरके IIT के छात्र! ऐसी मटकाई कमर कि लोगों को याद आ गई नोरा फतेही- वीडियो वायरल
गाना बजता है ‘अफगान जलेबी’ और फिर जो नजारा सामने आता है उसे देखकर कोई भी कहे बिना नहीं रह सकता कि नोरा फतेही भी इनके आगे पानी भरने लगे. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी कुर्सी से खड़े होकर झूमने लगेंगे.

सोशल मीडिया की दुनिया अजब-गजब कंटेंट से भरी पड़ी है. लेकिन जब आईआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पढ़ाई छोड़कर डांस फ्लोर पर उतर जाएं तो नजारा ही अलग होता है. ताजा वायरल वीडियो आईआईटी दिल्ली से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां कुछ छात्र अपने हॉस्टल रूम को ही डांस फ्लोर में बदल देते हैं. गाना बजता है ‘अफगान जलेबी’ और फिर जो नजारा सामने आता है उसे देखकर कोई भी कहे बिना नहीं रह सकता कि नोरा फतेही भी इनके आगे पानी भरने लगे. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी कुर्सी से खड़े होकर झूमने लगेंगे.
आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने जमकर किया डांस
वीडियो में दिखता है कि छात्र एक साथ तालमेल बैठाकर डांस शुरू करते हैं. उनकी कमर की लचक और स्टेप्स की सटीकता देखकर यही लगता है कि जैसे उन्होंने महीनों तक रिहर्सल की हो. हॉस्टल का छोटा-सा कमरा जबर्दस्त डांसिंग स्टेज में बदल गया और छात्र इतने मस्ती में थिरक रहे हैं कि देखने वालों का भी मन करने लगे कि वहीं जाकर उनके साथ कदम मिला लें. एक-एक मूव पर छात्रों का आत्मविश्वास झलकता है और उनकी एनर्जी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो का एक और दिलचस्प पहलू है कि छात्रों ने डांस करते समय न सिर्फ स्टेप्स परफेक्ट किए बल्कि पूरे एक्सप्रेशन भी जबरदस्त दिए. कैमरे की ओर देखकर उन्होंने जिस तरह से अदाएं दिखाई, उससे तो सच में बॉलीवुड की हसीनाएं भी पानी-पानी हो जाएं. ऐसा लग रहा था मानो ये कोई रियलिटी शो की ऑडिशन परफॉर्मेंस हो और जज सामने बैठे हों.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
यूजर्स को याद आई नोरा फतेही
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और छात्रों की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि “आईआईटी पढ़ाई के लिए तो बेस्ट है ही लेकिन यहां का डांस टैलेंट भी किसी से कम नहीं.” हमें तो नोरा फतेही की याद आ गई. तो किसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि “ये छात्र अगर बॉलीवुड में चले जाएं तो हीरो-हीरोइनों की छुट्टी कर दें.” कई लोग इसे देखकर अपने कॉलेज दिनों को याद कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि हॉस्टल लाइफ की मस्ती का यही तो असली मजा है. वीडियो को rajatmahaur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
Source: IOCL





















