'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
Cab Driver Viral Video: सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर का खतरनाक ड्राइविंग करने वीडियो हो रहा है वायरल. पुलिस से बचने के चक्कर में खतरे में डाल दी पैसेंजर के परिवार की जान.

एक टाइम था जब लोगों को कहीं जाना होता था तो उन्हें बाहर चलकर बस लेनी पड़ती थी. या फिर उन्हें सड़क पर जाकर ऑटो बुक करना पड़ता था. लेकिन अब आप फोन में सेकेंड्स में ही कैब बुक कर सकते हैं. लेकिन कई बार कब में सफर करना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा हो जाता है. कई बार कुछ कैब ड्राइवर बदतमीजी करने लगते हैं.
तो वहीं कुछ कैब ड्राइवर कवि बुरे तरीके से गाड़ी चलाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कैब ड्राइवर पुलिस से बचने के लिए इतने खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा है कि उसमे बैठा पैसेंजर और उसका परिवार बिल्कुल घबरा जाता है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
कैब ड्राइवर ने खतरे में डाली पैसेंजर की जान
वायरल हो रहा यह वीडियो एक कैब के अंदर का है. वीडियो में एक पैसेंजर और उसकी फैमिली है जिसमें उसकी बीवी और एक छोटी सी बच्ची शामिल है. वीडियो पैसेंजर ने खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है जिसमें वह और उसकी पत्नी ड्राइवर से कहते हुए सुनाई दे रहे है ' आगे चलकर प्रॉब्लम हो जाएगी हमको.' इतने में कैब ड्राइवर तेजी से गाड़ी मोड़ता है. इसके बाद महिला कहती है 'अरे भैया आराम से बच्ची के लग जाएगी.'
यह भी पढ़ें: खोदा AC निकली शराब... ट्रेन में ऐसे छिपाकर ले जा रहे थे दारू, फिर पुलिस ने कर दिया कांड, वीडियो वायरल
पैसेंजर और उसकी वाइफ कहते हैं 'हमें यही उतार दीजिए.' इसके बाद भी कैब ड्राइवर कैब नहीं रोकता और भगाता रहता है. लेकिन आगे चलकर थोड़ी देर बाद वह पैसेंजर की बहुत रिक्वेस्ट के बाद उन्हें सड़क पर उतार कर तेजी से कैब भगा ले जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
🚨 Noida: Cab driver speeds away during police check, family in distress — now arrested
— RashtraVaani (@RashtraVaani25) August 14, 2025
A cab carrying a family from Noida to Delhi was stopped during a police checkpoint. Upon finding incomplete documents, the driver sped away, leaving the family pleading for the car to stop.… pic.twitter.com/I3yAvIukXH
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस आ गए काका... बहते पानी में रस्सी के सहारे पार किया रास्ता, देखें हैरान करने वाला वीडियो
नोएडा का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्स पर @RashtraVaani25 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है 'नोएडा से दिल्ली जा रहे परिवार की कैब को पुलिस चेकिंग में रोका गया. अधूरे कागजात मिलने पर चालक गाड़ी भगा ले गया, जिससे परिवार कार रोकने की गुहार लगाता रहा. फेज-3 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर चालक को हिरासत में ले लिया है.' आपको बता दें फिलहाल ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें: मोमोज की तबाही... पहले कढ़ाई में ताल फिर चॉकलेट में डुबोया, वीडियो देखकर यूजर्स का हो गया दिमाग खराब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















