लड़कियों से छेड़खानी करता था हेडमास्टर, सबने मिलकर झाड़ू-डंडे से पीट दिया, Video वायरल
Viral Video: कर्नाटक में नाबालिग से दुर्व्यवहार करने के आरोप में छात्राओं ने प्रधानाध्यापक को जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. इसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है.

Trending Karnataka Video: कर्नाटक की एक घटना के वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है, यहां के एक स्कूल के हॉस्टल में नाबालिग लड़की को परेशान करने पर, स्कूली छात्राओं ने यहां के हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी. ये घटना कर्नाटक के श्रीरंगपटना में कटेरी गवर्नमेंट हाई स्कूल की है, जहां प्रधानाध्यापक ने स्कूल के छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था.
घटना मांड्या जिले की है जहां पांडवपुरा तालुक के कटेरी गांव में एक स्कूल छात्रावास की लड़कियों ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए, यहां के एक प्रधानाध्यापक की पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया. छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की झाड़ू और डंडे से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
#mandya A senior teacher of a govt school in Kattigeri beaten up by students before handing him over to police.There were several complaints of sexual misconduct against Chinmayanand.Yesterday,students got together & hit him with sticks for harassing a girl student #Karnataka pic.twitter.com/ud2WSMCkLx
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) December 15, 2022
हेडमास्टर पर लगे संगीन आरोप
छात्राओं का आरोप है कि हेडमास्टर ने छात्राओं को अपने कमरे में बुला लिया और दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. छात्राओं ने ये इल्जाम लगाया है कि हेडमास्टर ने उन्हें वार्निंग भी दी थी कि अगर यह दूसरों के सामने इस बात का खुलासा करेंगी तो वह उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट में उनके कैरेक्टर को खराब लिख देगा. छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया है कि हेडमास्टर लड़कियों को अश्शील वीडियो भी दिखाने की कोशिश करता था. हालांकि, हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के साथ मिलकर छात्राओं ने हेडमास्टर को लाठियों से पीटा और केआरएस पुलिस को सौंप दिया, जो मौके पर पहुंची. डीडीपीआई जवारेगौड़ा ने गुरुवार सुबह यानी 15 दिसंबर को हॉस्टल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















