पापा ने मम्मी को गिफ्ट की अंगूठी तो नाराज होकर रोने लगी बच्ची, Video में देखिए कैसे हुई शांत
Viral Video: एक छोटी लड़की को तब जलन होती है जब उसके पिता उसकी मां को एक अंगूठी उपहार में देते हैं. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पिता उसको कैसे मनाता है.

Trending Video: बच्चे बहुत मासूम होते हैं और कभी-कभी, इनके माता-पिता को भी पता नहीं होता है कि उनका मूड कब और किस बात पर बिगड़ जाएगा. ऐसा ही एक वीडियो एक छोटी बच्ची का भी सामने आया है जो अपने पिता को, अपनी माँ को एक अंगूठी गिफ्ट में देता देख रोने लगती है क्योंकि उसे लगता है कि उसको कोई प्यार नहीं करता है. बच्ची के इस क्यूट रिएक्शन को देखकर आप भी हंसने लगेंगे.
सोशल मीडिया पर बच्चों की तमाम हरकतों को दिखाने वाले वीडियो अक्सर काफी रोचक होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी बच्ची को तब बहुत जलन होती है, जब उसके पिता उसकी मां को एक रिंग गिफ्ट करते हैं. इतना ही नहीं ये बच्ची इस वहां से रोने भी लगती है. वीडियो में देखिए कि कैसे उसके पिता उसको मनाते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि वन नाराज बेटी को मनाने के लिए पिता, उसे भी एक रिंग देता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, "मत भूलिए कि आपकी बेटी भी वहां है." इसमें फैमिली और गर्लडैड समेत कई हैशटैग भी डाले गए हैं. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 6.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर में समय केवल बढ़ रही है. इस वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं. इसी के साथ ये वीडियो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: फोटोशूट के दौरान रोमांस करने लगे दूल्हा-दुल्हन, इनकी हरकत देख शरमा कर भाग गया कैमरामैन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























