Video: गोद भराई की रस्म में पत्नी संग पति ने लगाए जोरदार ठुमके, लोग बोले- वाह क्या जोड़ी है..!
Viral Video: बेबी शॉवर के मौके पर महिला ने पति के साथ 'तू मान मेरी जान' गाने पर गजब का डांस किया है. इस कपल ने नेटिज़न्स को काफी प्रभावित किया है.

Trending Couple Dance Video: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय डांस वीडियो होते है. ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर को ट्रेंडिंग डांस वीडियो पर अपने डांस का वीडियो बनाते और पॉपुलर हुक स्टेप्स को कॉपी करते हुए देखा जाता है. शादी हो या जन्मदिन की पार्टी हो और या फिर दोस्तों के साथ गेट टुगेदर हो, है मौके पर लोगों को जमकर थिरकते हुए देखा जाता है. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें बेबी शॉवर के मौके पर महिला को अपने पति संग डांस करते हुए देखा गया है.
अपनी खुशी को जाहिर करने का सबसे बढ़िया साधन डांस होता है. इसलिए खुशी के मौकों पर लोग खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं. आजकल पार्टियों में ट्रेंडिंग गानों पर डांस करते हुए अधिकतर लोगों को देखा जाता है. इंस्टाग्राम पर ऐसे ही एक डांस ने धमाल मचा दिया है. वीडियो बेबी शॉवर के फंक्शन का है जिसमें अपनी गर्भवती पति के साथ एक शख्स को जमकर सेंस करते हुए कैप्चर किया गया है. दोनों का आपसी तालमेल और डांस स्टेप्स कमाल के हैं. आप भी इस लवली कपल के डांस को देखकर मुस्कुरा देंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
डिंपल ब्रह्मभट्ट ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने इंस्टाग्राम बायो में, डिंपल खुद को एक मेकअप आर्टिस्ट बताती हैं और मुंबई से बाहर की हैं. वीडियो में, उन्होंने इंस्टाग्राम यूजर्स शिवानी श्रॉफ और निशिकेत पारिख को टैग किया, जो कपल ने इस वीडियो में डांस किया है. इंस्टाग्राम पर हाल ही में साझा किए गए इस वीडियो को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. वीडियो को 48.5K यूजर्स लाइक भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनते ही कंट्रोल खो बैठी आंटियां, जमीन पर लोट-लोट कर करने लगी 'भयानक' डांस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















