प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना
Viral Video: लॉरेन जेल के पास खड़ी थीं. तभी पुलिस और नेशनल गार्ड के लोग प्रदर्शन कर रही भीड़ से भिड़ गए. उसी समय पुलिस की एक रबर की गोली आकर लॉरेन को लग गई.

ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्टर को अमेरिका में रिपोर्टिंग करते समय पुलिस ने रबर की गोली मार दी. इस घटना का वीडियो टीवी पर लाइव दिखा. रिपोर्टर का नाम लॉरेन टोमासी है. वह नाइन न्यूज चैनल की पत्रकार हैं. वह लॉस एंजिल्स शहर में एक प्रोटेस्ट की रिपोर्टिंग कर रही थीं. यह प्रोटेस्ट पुलिस और सरकार की इमिग्रेशन रेड यानी छापों के खिलाफ हो रहा था. लॉरेन जेल के पास खड़ी थीं. तभी पुलिस और नेशनल गार्ड के लोग प्रदर्शन कर रही भीड़ से भिड़ गए. उसी समय पुलिस की एक रबर की गोली आकर लॉरेन को लग गई.
प्रदर्शन कवर कर रही महिला रिपोर्टर को लगी रबर बुलेट
यह घटना रविवार को हुई. लॉरेन इस समय अमेरिका में हैं और वहीं से खबरें भेजती हैं. लॉरेन टोमासी नाम की रिपोर्टर टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं. वह लोगों को बता रही थीं कि वहां क्या हो रहा है. उन्होंने कहा, “कई घंटे से हम यहां खड़े हैं. अब माहौल बहुत खराब हो गया है. पुलिस घोड़ों पर बैठकर आगे बढ़ रही है. वे रबर की गोलियां चला रहे हैं.” ये सब कहने के कुछ ही सेकंड बाद उन्हें गोली लग गई. एक वीडियो में दिखता है कि एक पुलिसवाला गोली चलाने से पहले लॉरेन और उनके कैमरामैन की तरफ निशाना लगाता है. फिर गोली चलती है. गोली लगते ही लॉरेन जोर से चिल्लाती हैं और अपना पैर पकड़ लेती हैं. पास में खड़ा एक आदमी चिल्लाता है, “तुमने रिपोर्टर को गोली मार दी!”
Australian journalist shot by U.S. police in Los Angeles.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 9, 2025
pic.twitter.com/De96k5lIF9
न्यूज चैनल दी सफाई
नाइन न्यूज़ ने कहा कि लॉरेन टोमासी को रबर की गोली लगी थी. लेकिन अच्छी बात ये है कि लॉरेन और उनके कैमरामैन दोनों ठीक हैं. न्यूज चैनल ने कहा कि वे लोग अब भी अपना काम कर रहे हैं. वे वहीं से खबर दिखा रहे हैं. नाइन न्यूज़ ने ये भी कहा कि ये घटना याद दिलाती है कि जब कोई रिपोर्टर प्रोटेस्ट जैसी जगह से खबर दिखाता है, तो उसे बहुत खतरे होते हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि जो हुआ वह गलत था. उन्होंने इसकी निंदा की. सरकार ने कहा कि हर पत्रकार को अपना काम सुरक्षित तरीके से करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा मीडिया की आजादी और पत्रकारों की सुरक्षा के साथ है.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पुलिस को देखकर फायरिंग करनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...सलाम है ऐसी पत्रकार को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ओह गॉड, क्या वो अब ठीक है.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















