सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसको देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसा ही एख वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. चलिए, आपको उसके बारे में बताते हैं.

एक कहावत है, 'वक्त से पहले कोई किसी को भी नहीं मार सकता. कुछ ऐसा ही इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा है कि आखिर कोई इंसान इतना किस्मतवाला कैसे हो सकता है कि वह मौत को छूकर टक से वापस आ जाए, लेकिन ऐसा हुआ है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक आदमखोर शेर गली से निकलकर फुटपाथ की ओर आता है, जहां एक व्यक्ति सो रहा होता है. शेर बिना उसको देखे आगे बढ़ जाता है लेकिन वह फिर लौट कर वापस आता है और उसको सूंघता है और फिर वापस चला जाता है. वीडियो देखने पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक शेर इंसान को सूंघकर वापस लौट जाए.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे एआई जनरेटेड वीडियो बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि वीडियो को अलग-अलग क्लिप जोड़कर तैयार किया गया है. अगर आप क्लिप को ध्यान से देखते हैं तो आसपास दुकानों का नाम गुजराती में लिखा हुआ है, ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो गुजरात का हो सकता है. ट्विटर पर शेयर इस वीडियो ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है. ट्विटर कम्युनिटी इसे AI से बनाया वीडियो बता रही है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे लेकर ट्विटर के AI टूल Grok से सवाल पूछा, जिसका जवाब लोगों को चौंका देने वाला लगा.
View this post on Instagram
क्या रहा grok का जवाब
Grok ने कहा कि गुजरात के कुछ इलाकों में शेरों का बाहर आना आम बात है, और वीडियो के टाइमस्टैम्प व सुरक्षा कैमरे की डिटेल्स इसे असली साबित करती हैं. कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बौछार देखने को मिल रही है. जहां कुछ लोग इसे AI वीडियो बता रहे हैं तो कुछ इसे किस्मत करार दे रहे हैं. कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि अब समय बदल चुका है अब इंसान जानवरों की तरह और जानवर इंसानों की तरह व्यवहार करने लगे हैं. खैर कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वीडियो को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- इस मॉडल ने अपने पैर में क्यों पहन लिया था कंडोम? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















