अब चूहे नहीं खाऊंगी... महादेव के सामने बिल्ली ने माफी मांगी तो हैरान रह गए यूजर्स, किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
सावन का महीना है, भोलेबाबा का जलाभिषेक चल रहा है और हर कोई भगवान शिव की कृपा पाने के लिए मंदिरों में कतार लगाए खड़ा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.

सावन की हरियाली हो, मंदिरों की घंटियां हों और चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज. ऐसे माहौल में अगर कोई बिल्ली भी भक्तिभाव में डूबी नजर आ जाए तो समझो कुछ अलौकिक घटा है. ना कोई पुजारी, ना कोई आरती, ना कोई कथा बस एक सड़क किनारे पेड़ पर लगी भोलेनाथ की तस्वीर और उसके सामने ऐसे बैठी एक बिल्ली जैसे सदियों की तपस्या पूरी करने आई हो. आंखें झुकीं, पंजे जुड़े हुए और चेहरा ऐसा जैसे कोई अपराध स्वीकार कर रही हो. ना तो डर है, ना लालच बस एक अद्भुत शांति, जैसे प्रायश्चित कर रही हो. वीडियो देखते ही दिल बोले हे महादेव, ये बिल्ली तुझसे क्या मांगने आई है?
सावन में चूहा खाने के बाद महादेव से माफी मांगने आई बिल्ली?
सावन का महीना है, भोलेबाबा का जलाभिषेक चल रहा है और हर कोई भगवान शिव की कृपा पाने के लिए मंदिरों में कतार लगाए खड़ा है. मगर इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बिल्ली ने ऐसा 'प्रायश्चित' कर दिया कि लोग कहते फिर रहे हैं 'हे महादेव, ये मुझसे न हो पाएगा'. वायरल वीडियो में एक सड़क किनारे पेड़ पर लगी शिवजी की तस्वीर के सामने एक बिल्ली ठीक उसी मुद्रा में बैठी है जैसे इंसान folded hands में माफी मांगता है. बिल्ली के पंजे इस तरह जुड़े हैं कि पहली नजर में लगेगा इसने जरूर कोई पाप किया है, शायद सावन के महीने में चूहा खा लिया है और अब त्रिपुंडधारी शिव के सामने आकर क्षमा मांग रही है. हालांकि ये महज दावा मात्र है और लोग मजे लेते हुए ऐसा कह रहे हैं कि बिल्ली ने सावन में चूहा खा लिया इसलिए माफी मांगने आना पड़ा.
Shravan me Chuhe maar diye🥹 pic.twitter.com/qWabDTgpCU
— rareindianclips (@rareindianclips) July 30, 2025
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स भी ले रहे मजे, बोले और खा लो चूहे
वीडियो में पीछे कोई आवाज नहीं, कोई जबरदस्ती नहीं. बिल्ली शांति से बैठी है, आंखें बंद और पंजे जुड़े हुए हैं. जैसे कह रही हो “भोलेनाथ! मुझसे भूल हो गई, अब तू ही तारणहार है.” और यही चीज इस वीडियो को खास बना रही है. अब लोग इसे महज एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक संकेत मान रहे हैं कि जब पशु भी अपने कर्मों के लिए प्रभु के चरणों में झुक सकते हैं, तो इंसान क्यों न झुके? बिल्ली के इस भावुक दर्शन ने इंटरनेट पर आध्यात्म और क्यूटनेस दोनों का संगम कर दिया है. किसी ने कहा ‘बिल्ली को भी शिव की शरण चाहिए’, तो किसी ने लिखा ‘माफी मांगने की सही टाइमिंग कोई इस बिल्ली से सीखे.’ हालांकि लोग मजे भी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि और खा ले चूहे. लेकिन सबका ध्यान इसी बात पर है कि इस वीडियो में भाव, भक्ति और भावना तीनों हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















