रोनाल्डो वो कौन है? इस देसी फुटबॉलर बच्चे का गोल देख भूल जाएंगे सब- वीडियो हो रहा वायरल
छोटे से कद का लेकिन हिम्मत और हुनर में बड़े खिलाड़ियों को मात देने वाला यह बच्चा फुटबॉल के देसी मैदान पर कुछ ऐसा कमाल कर गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी जगह है जहां हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो दिमाग को हिला देता है और दिल को खुश कर देता है. कभी कोई जानवर अपनी हरकत से स्टार बन जाता है तो कभी किसी इंसान की कला दुनिया भर में धूम मचा देती है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वजह है एक 10 साल का बच्चा.
जी हां. छोटे से कद का लेकिन हिम्मत और हुनर में बड़े खिलाड़ियों को मात देने वाला यह बच्चा फुटबॉल के देसी मैदान पर कुछ ऐसा कमाल कर गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. गोल करने का अंदाज इतना शानदार कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि यह महज 10 साल के बच्चे का खेल है. यही नहीं. गोल करने के बाद उसका जश्न मनाने का तरीका भी बिल्कुल रोनाल्डो स्टाइल वाला निकला और फिर क्या था. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना ही शुरू कर दिया कि रोनाल्डो कौन है. यहां तो नया सुपरस्टार पैदा हो गया है.
इस बच्चे की फुटबॉल स्किल देख बाकियों को भूल जाएंगे आप
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा अपने देसी मैदान पर फुटबॉल खेल रहा है. चारों ओर मिट्टी का मैदान है और उसके साथ हम उम्र और बड़े कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन बच्चा जिस अंदाज में फुटबॉल को पैरों में पकड़कर दौड़ता है और बड़े-बड़े खिलाड़ियों को छकाते हुए आगे निकल जाता है. उसे देखकर लगता है जैसे उसने प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रखी हो.
View this post on Instagram
बैलेंस ऐसा कि बड़े बड़े खिलाड़ी शरमा जाएं
गेंद को लेकर उसकी पकड़ और बैलेंस देखने लायक है. जैसे ही बच्चा गोल पोस्ट की तरफ बढ़ता है. विपक्षी खिलाड़ी उसे रोकने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन नन्हा खिलाड़ी उनकी सारी कोशिशों को बेकार कर देता है. एक-एक को ड्रिबल करते हुए वह सीधे गोल पोस्ट के पास पहुंचता है और फिर जोरदार किक मारते हुए गेंद को जाल में पहुंचा देता है. गोल होते ही मैदान तालियों और शोर से गूंज उठता है.
रोनाल्डो स्टाईल में मनाया गोल का जश्न
सबसे मजेदार नजारा इसके बाद देखने को मिलता है. बच्चा गोल करने के बाद बिल्कुल रोनाल्डो स्टाइल में सेलिब्रेशन करता है. हाथ फैलाकर हवा में उछलता है और ‘सीईईई’ स्टाइल में जश्न मनाता है. उसका यह अंदाज देख बाकी खिलाड़ी और वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं. लोगों का कहना है कि यह बच्चा आने वाले समय में फुटबॉल की दुनिया का बड़ा नाम बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हैरान रह गए यूजर्स
वीडियो को देखने के बाद लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं कि “देसी मैदान से निकला यह स्टार अगर सही गाइडेंस पाए तो देश का भविष्य बदल सकता है.” एक और यूजर ने लिखा...बच्चे ने स्नीकर्स भी नहीं पहने हैं फिर भी गोल कर दिया. वीडियो को sherozalam31 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
Source: IOCL






















