Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन क्षेत्र से दो आवारा सांड के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है. इस लड़ाई के बीच एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई. देखें हादसे का वीडियो.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में आवारा गोवंश का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कान्हा की नगरी, जो अपनी आध्यात्मिकता और शांति के लिए जानी जाती है, वहां आवारा सांड़ों और गायों की वजह से स्थानीय लोग और श्रद्धालु खौफ में जी रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इस समस्या की गंभीरता को और उजागर कर दिया है.
एक वायरल वीडियो में दो सांडों की लड़ाई ने न सिर्फ सड़क पर हड़कंप मचा दिया, बल्कि एक दुकान में घुसकर वहां तोड़फोड़ भी की. इस दौरान एक पुलिस कर्मी बाल-बाल बचा, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बची
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मथुरा-वृंदावन की एक व्यस्त सड़क का दृश्य दिखाई देता है. वीडियो में दो सांड आपस में भयंकर तरीके से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी ताकत और सींगों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए ये सांड सड़क पर इधर-उधर भाग रहे हैं. इसी दौरान वे पास ही स्थित एक दुकान की ओर बढ़ते हैं.
दुकान के बाहर बैठा पुलिसकर्मी इन सांड़ों को अपनी तरफ आता देख तुरंत हट जाता है. इसके बाद सांड लड़ते हुए दुकान के अंदर जा घुसते हैं, जिससे वहां रखा सामान तितर-बितर हो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर पुलिसकर्मी समय रहते नहीं हटता तो यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी.
आवारा गोवंश का आतंक गंभीर समस्या बना
इसके बाद वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी सांड को डंडे की मदद से डराकर भगाता है. यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटना आए-दिन मथुरा से आती रहती है. मथुरा -वृंदावन में आवारा गोवंश का आतंक अब एक गंभीर समस्या बन चुका है. वायरल वीडियो ने एक बार फिर इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. लोगों ने प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए है और अपील की है कि इस समस्या से जल्द से जल्द राहत दिलाई जाएं.
Source: IOCL





















