Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस दिन से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा, मुख्य सचिव बैठक कर दिए दिशा निर्देश
Uttarakhand News: हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है. राज्ये में अगले महीने से कांवड़ यात्रा शुरी होने जा रही है. इसी बीच राज्य के मुख्य सचिव ने बैठक की है.

Uttarakhand News: प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए शासन ने बड़ी बैठक की इस बैठक में प्रदेश के कैनेडी अधिकारी मौजूद रहे,उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने समय रहते संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा उन्होंने सिंचाई विभाग को विभिन्न स्नान घाटों और पुलों पर बेहतर साफ सफाई और जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.
इसी के साथ यात्रा में शामिल होने वाले हर कावंडियों की सुरक्ष के लिए भी सख्त निर्देश दिए हैं. इस यात्रा में किसी भी तरह की चूक न हो पाए जिसके लिए मुख्य सचिव ने यात्रा के शुरू होने से पहले ही बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. जिसमें यात्रा के रास्ते में आने वाली हर चीज को साफ और सुरक्षित करने के लिए कहा गया है.
ऐसे होगा पूरा कार्यक्रम
हर साल की तरह इस साल भी कावंड यात्रा शुरू होने जा रही हैं जिसमें भोले के भक्त पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल होते हैं. बता दें कि इस बार 11 से 23 जुलाई तक कांवड़ मेला चलेगा इसके लिए बड़े स्तर पर काम करने के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी.
इस साल का कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलता रहेगा, पंचक अवधि के हिसाब से 13 से 17 जुलाई तक, वहीं डाक कांवड़ लाने वाले 20 से 23 जुलाई तक लेकर आ सकेंगे. इसकते अलावा 23 जुलाई को जलाभिषेक (श्रावण शिवरात्रि) किया जाएगा.
सुरक्षा को लेकर दिया गया प्रस्तुतिकरण
इस बैठक में हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा व मेले के सफल संचालन की तैयारियों, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया यातायात के प्रबंधन के लिए विभिन्न रूट, स्थाई अस्थाई पार्किंग और अन्य बातों पर चर्चा हुई.
इसके अलावा जिले में आने वाले तथा अन्य जगह जाने वाले वाहनों के अनुरूप रूट डाइवर्जन प्लान के बारे में बताया गया और कहा कि कावंड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में विभाजित किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















