Uttarakhand Weather: बारिश से उत्तराखंड में टूट रहे पहाड़, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण कई जगह पर सड़कें बंद पड़ गई हैं. चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आने से बंद हो गई है.

Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिसके कारण आए दिन पहाड़ी राज्य के किसी ना किसी इलाके से भुस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण पैदा हुई आफत से लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच उधमसिंहनगर के काशीपुर में भारी बारिश के बाद निचले इलाके में पानी भरने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने लोगों का रेस्क्यू किया.
दरअसल उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के हेमंतपुर में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण निचले इलाके में कुछ लोग फंस गए. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान देर रात हुई बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव के कारण घरों में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया.
बारिश के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद
वहीं उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चमोली जिले में हुई भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मैठाणा, नन्दप्रयाग, छिनका, बेलाकुची व पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है. जिसके कारण यात्रियों के फंसने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही चमोली में बारिश के बाद लामबगड़ नाले में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है.
भूस्खलन के कारण बंद 244 छोटी-बड़ी सड़कें
इससे पहले चम्बा थाना के पास हुए भूस्खलन के कारण मलबे में बच्चों के दबे होने की आशंका होने के बीच एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. फिलहाल एक रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन के कारण प्रदेश में 244 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand Weather: कोटद्वार में भीषण बारिश के बाद उफान पर बरसाती नाला, देखते-देखते तेज धार में बह गई कार
Source: IOCL























