राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का जलवा, कयाकिंग में सोनिया-रोजी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
Dehradun News: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो में राज्य के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन पी. सोनिया देवी और पी रोजी देवी ने स्वर्ण पदक जीता.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड की पी. सोनिया देवी और पी. रोजी देवी की जोड़ी ने कयाकिंग के-2 महिला वर्ग की 500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. इसके अलावा, कयाकिंग के-2 पुरुष वर्ग, कैनोइंग सी-2 महिला वर्ग और सी-2 पुरुष वर्ग की 500 मीटर रेस में सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की टीमों ने स्वर्ण पदक हासिल किए.
उत्तराखंड की टीम ने वाटर स्पोर्ट्स में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई. तीन दिवसीय कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता टिहरी बांध की झील कोटी कॉलोनी में आप्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ राज्यों की महिला और पुरुष टीमों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया.
कयाकिंग के-2 में इन्होंने जीता पदक
प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन मुकेश कुमार के अनुसार, कयाकिंग के-2 महिला वर्ग की 500 मीटर रेस में उत्तराखंड की पी. सोनिया देवी और पी. रोजी देवी की जोड़ी ने 1.56.370 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस रेस में मध्य प्रदेश की डॉली विश्नोई और मनस्वी स्वेन की जोड़ी ने 1.58.037 मिनट के साथ रजत पदक, जबकि ओडिशा की ओ. बिदिया देवी और ओ. विनीता चानू की जोड़ी ने 1.59.930 मिनट में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता.
1. कैनोइंग सी-2 महिला वर्ग (500 मीटर)
स्वर्ण: एल. नेहा देवी और कावेरी दीमार (सेना) – 2.04.233 मिनट
रजत: रश्मिता साहू और ए. संतोम्बी देवी (ओडिशा) – 2.06.466 मिनट
कांस्य: मीरा दास और रामकन्या देवी (उत्तराखंड) – 2.08.149 मिनट
2. कैनोइंग सी-2 पुरुष वर्ग (500 मीटर)
स्वर्ण: पी. ज्ञानेश्वर सिंह और अरुण सिंह (सेना) – 1.47.811 मिनट
रजत: अविनाश शिंघम और निर्भय सिंह लौर (ओडिशा) – 1.50.461 मिनट
कांस्य: सलम राधाकांत सिंह और एल. सिद्धार्थ सिंह (दिल्ली) – 1.50.627 मिनट
3. कयाकिंग के-2 पुरुष वर्ग (500 मीटर)
स्वर्ण: पी. रोहित बरोई और डी. सिंह (सेना)
रजत: प्रभात कुमार और हर्षवर्धन सिंह (उत्तराखंड)
कांस्य: सागर कुमार और सलम किशन सिंह (ओडिशा)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने वाटर स्पोर्ट्स में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए. कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन है और उत्तराखंड की टीम को अधिक पदक जीतने की उम्मीद है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों का 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. कयाकिंग और कैनोइंग के अलावा, उत्तराखंड के एथलीट अन्य खेलों में भी पदक जीतने की दौड़ में शामिल हैं.
इस प्रतियोगिता के जरिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सरकार और खेल विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: अब ई-रिक्शा और ऑटो से संगम जाना होगा आसान, प्रयागराज में बना ये प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















