Uttarakhand: यूसीसी को लेकर अभियोजन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सीधे ले सकते हैं जानकारी
Dehradun News: यूसीसी को लेकर शंकाओं और सवालों का समाधान करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. "सवाल है तो पूछें" शीर्षक से जारी हेल्पलाइन नंबर 9455286881 पर संपर्क कर सकता है.

Uttarakhand UCC: अभियोजन विभाग ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जनता की शंकाओं और सवालों का समाधान करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस पहल के तहत कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9455286881 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकता है. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को यूसीसी के प्रावधानों की सटीक जानकारी देना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है. अभियोजन विभाग की इस पहल के तहत डीआईटी विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने समान नागरिक संहिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी.
इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक विधि गिरीश चंद्र पंचोली ने यूसीसी की आवश्यकताओं और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस कानून को भली-भांति समझें और समाज में यदि कोई भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं तो उन्हें दूर करने में सहयोग करें. इस कार्यशाला में एसपी विकासनगर रेणु लोहानी ने समान नागरिक संहिता में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
छात्रों से जागरूकता फैलाने की अपील
उन्होंने बताया कि यूसीसी का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करना है, जिससे लैंगिक समानता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस विषय पर जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यशाला में विशेष लोक अभियोजक पंकज कुमार राय ने नागरिक कानूनों के इतिहास और उनके विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर जोर दिया गया था, लेकिन तत्कालीन सामाजिक परिस्थितियों के कारण इसे लागू नहीं किया गया. समय के साथ इस संहिता की आवश्यकता बढ़ी है और अब इसे प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.
अभियोजन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सहायक अभियोजन अधिकारी भानु प्रताप बिष्ट ने यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया और पंजीकरणकर्ताओं के कर्तव्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग इस पोर्टल पर पंजीकरण कर यूसीसी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस पहल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. अभियोजन विभाग की इस पहल के तहत कोई भी नागरिक "सवाल है तो पूछें" शीर्षक से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है. इस नंबर पर फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे विशेषज्ञों से जानकारी ली जा सकती है. इससे नागरिकों को सटीक और प्रमाणिक जानकारी मिलेगी, जिससे वे किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रांति से बच सकेंगे.
वन नेशन वन कोड पहल के तहत अभियोजन विभाग द्वारा शुरू की गई इस हेल्पलाइन और कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समान नागरिक संहिता के प्रति जनता को जागरूक करना है. यह पहल नागरिकों को सही जानकारी देने के साथ-साथ समाज में व्याप्त गलतफहमियों को दूर करने में भी सहायक साबित होगी. अधिकारी और विशेषज्ञ जनता को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर हैं, जिससे एक समावेशी और समानता पर आधारित समाज की स्थापना की जा सके.
ये भी पढ़ें: EC के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं डिंपल यादव- आंखें मूंद कर बैठा है चुनाव आयोग इसलिए...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























