EC के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं डिंपल यादव- आंखें मूंद कर बैठा है चुनाव आयोग इसलिए...
Samajwadi Party की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा चीफ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है. सपा चीफ ने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है. हम उसे सफेद कपड़ा भेंट करना चाहते हैं. उनके इस बयान पर एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए और माफी की मांग की तो वहीं मैनपुरी से सांसद और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने उनका बचाव किया.
मैनपुरी सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग ने आंखें मूंद ली हैं. इसलिए प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह से मिल्कीपुर में कल चुनाव हुआ और कई शिकायत की गईं लेकिन आयोग आंखें मूंद कर बैठा रहा. फर्जी वोटिंग कराई गई और बूथ कैप्चरिंग हुई. विजुअल्स और रिकॉर्डिंग्स है. उसके बाद भी अगर चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है तो सवाल उठेंगे ही.
"चुनाव आयोग को जो काम करना चाहिए चुनाव आयोग वो काम नहीं कर रहा है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 6, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/avYRC4HAUO
डिंपल ने आरोप लगाया कि जबसे बीजेपी सरकार आई है तब से लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है. ऐसा ही करना है तो आप चुनाव करा रही क्यों रहे हैं, खुद ही घोषित कर लीजिए. यह पूछे जाने पर कि जब लोकसभा में सीटें आईं तब सवाल नहीं उठा, डिंपल ने कहा कि नहीं... हम बहुत लड़े. जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को लड़ना पड़ा.
चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के बाद अखिलेश ने कहा- चुनाव आयोग को जो काम करना चाहिए चुनाव आयोग वो काम नहीं कर रहा है.मेरे हाथ में वो सूची नहीं है अधिकारियों की. मैंने कई मौकों पर आपके साथियों के माध्यम से कहने की कोशिश की है कि मिल्कीपुर का चुनाव विशेष और अलग परिस्थितियों में होने वाला है., (अंकित गुप्ता के इनपुट के साथ)
चुनाव आयोग के खिलाफ बयान पर बुरे फंसे अखिलेश यादव! बीजेपी बोली- माफी मांगे सपा चीफ
Source: IOCL






















